Vastu Tips For Banana Tree: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों में भी एक खास ऊर्जा मानी गई है. वास्तु के अनुसार इनसे निकलने वाली ऊर्जा घर के सदस्यों को सकारात्मक और नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है. वास्तु में केले का पौधा लगाने के भी खास नियम हैं. गलत दिशा में लगा केले का पेड़ शुभ की बजाय बेहद अशुभ फल देता है. जानते हैं कि केले का पेड़ लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


केले का पौधा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान




    • केले का पेड़ कभी भी आग्रेय कोण, दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में केले का पौधा लगाना बहुत अशुभ माना जाता है. इस दिशा में केला लगाने से इसके नकारात्मक फल मिलते हैं.  

    • केले के पेड़ को कभी भी घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे तरक्की का मार्ग बाधित हो जाता है. केले के पास में कोई भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए.





  • केले का पेड़ हमेशा ईशान कोण में लगाएं. इसे देवताओं की दिशा मानी जाती है. पूर्व और उत्तर दिशा में भी केले का पेड़ लगाने से घर के सदस्यों को इसके शुभ फल प्राप्त होते हैं.

  • जब भी केले का पेड़ लगाएं तो उसके पास में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. माना जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु वास करते हैं जबकि तुलसी जी में माता लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए दोनों पौधों को साथ में लगाने से विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद साथ में प्राप्त होता है.

  • घर में केले का पेड़ हो तो हर गुरुवार को केले के पेड़ पर हल्दी चढ़ाएं. रात में इसके पास घी का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है.

  • केले के पेड़ के तने के चारों ओर हमेशा लाल या पीले रंग का धागा बांधें. इसके पेड़ में हमेशा साफ पानी डालें. केले के पेड़ में भूलकर भी गंदा पानी नहीं डालना चाहिए. 

  • घर में केले का पेड़ लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती हैं. केले का पेड़ लगाने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है और धन संकट दूर होता है.


ये भी पढ़ें


मन हमेशा भटकता रहता है तो फौरन करें चंद्र दोष का उपाय, शिव पूजा से मिलता है लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.