Vastu Dosh at Home: सपनों का घर हर कोई चाहता है, लेकिन कभी कभी हम सपनों के चक्कर में घर के दरवाजे या खिड़कियों को ऐसे लगाते हैं जो वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता. वास्तु के अनुसार हम सभी के घरों में कुछ न कुछ ऐसी कमियां रह जाती हैं, जिन्हें वास्तु दोष माना जाता है. इन कमियों की वजह से घर में अक्सर कलह का माहौल बना रहता है. परिवार के लोगों के बीच में तकरार बनी रहती है. पति-पत्नी के संबंधों में प्यार नहीं रहता. आइए जानते हैं कौन से हैं ये वास्तु दोष.
तस्वीर वास्तु दोष: घर की दीवारों पर तस्वीर आप बना सकते हैं, लेकिन तस्वीर और मूर्तियों को चिपकाना नहीं चाहिए. इससे भयंकर वास्तु दोष बनता है. घर में भगवान की प्रतिमा रखते हैं तो बहुत बड़ी प्रतिमा को नहीं रखें.
किराए पर न दें इस दिशा का कमरा: कभी भी घर का उत्तर पूर्वी भाग ऊंचा नहीं होना चाहिए. साथ ही इस दिशा में शौचालय का निर्माण किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से धन हानि होती है. लोग गरीब होने लगते हैं. परिवार में अशुभ घटनाएं घट सकती हैं. इस दिशा का बाकी दिशा से नीचे होना और इस दिशा में मंदिर का होना शुभ माना गया है. अगर कोई कमरा रहने के लिए बनाया है तो कभी भी उत्तर पूर्व का कमरा किराए पर ना दें.
अंदर की तरफ खुले खिड़कियां: घर या खिड़कियों के दरवाजे बाहर की ओर खुलना अच्छा नहीं माना जाता है. दरवाजा अंदर की ओर खुलना चाहिए. साथ ही दरवाजा खुलते बंद होते समय आवाज करना शुभ नहीं होता है. इस दोष की वजह से भय और मानसिक कष्ट होता है. घर के मुखिया को जीवन में कष्ट भोगना पड़ता है.
किचन वास्तु दोष: रसोई घर कभी भी ऐसा नहीं होना चाहिए कि द्वार के सामने से ही चूल्हा दिखे. ऐसा होने से घर से बरकत चली जाती है. खाना बनाते समय गृहणी का मुख पूर्व की ओर होना बेहद अच्छा माना जाता है. इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है. घर में लोग कम बीमार होते हैं. रात में भोजन बनाने के बाद चूल्हा और प्लेटफार्म साफ कर लेना चाहिए. जूठा बर्तन रात में सिंक में ना रहने दें.
ये भी पढ़ें- Kitchen Vastu Tips: महिलाओं का स्वास्थ बिगाड़ता है किचन का वास्तु दोष, बिना तोड़-फोड़ के 4 तरीकों से सुधारें वास्तु
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.