Broom Vastu Tips : झाड़ू को लेकर कर रहे हैं ये गलती तो बिगड़ सकता है घर का वास्तु, नाराज हो सकती हैं लक्ष्मी जी
Broom Vastu Tips : झाड़ू का संबंध लक्ष्मी जी से है. लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. कई बार झाड़ु को लेकर हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे घर का वास्तु प्रभावित होने लगता है.
Broom Vastu Tips, Vastu Shastra : झाड़ृ के संबंध में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो धन की देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. झाडू़ को लेकर की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां दरिद्रता और आर्थिक संकट में ही वृद्धि नहीं करती हैं बल्कि घर का वास्तु भी प्रभावित करती हैं. इसलिए झाड़ू के मामले में इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
झाड़ृ को किस तरह से रखें
झाड़ृ के बारे में कहा जाता है इसके रखने की स्थिति का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पौराणिक मान्यता है कि झाड़ृ को रखते समय हमेशा लेटा कर रखना चाहिए. इसके साथ ही झाड़ृ को सदैव दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
दिवाली पर करें झाड़ू का दान
झाडू का दान भी धन में वृद्धि करने वाला माना गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार दिवाली के दिन मंदिर में झाड़ृ का का दान करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं और लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.
पलंग के नीचे झाड़ृ न रखें
झाड़ृ को कभी भी पलंग के नीचे नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ृ को पलंग को नीचे रखने से मन और मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. घर के सदस्यों में आपसी मनमुटाव की स्थिति बनती है. घर में बच्चें हो तो इनमें लड़ाई होती रहती है. इसके साथ ही इसका प्रभाव घर के सदस्यों की सेहत पर भी पड़ता है.
इस वक्त गलती से भी न लगाएं घर में झाड़ृ
झाड़ृ लगाते समय समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अक्सर लोग इसी में गलती कर बैठते हैं. जिसके कारण घर का वास्तु प्रभावित होने लगता है. मान्यता के अनुसार घर में दिन में चार बार झाडू़ लगानी चाहिए. सुबह सूर्य निकलने के बाद झाड़ृ लगानी चाहिए. वहीं शाम को सूरज डूबने से पहले घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Lakshmi Ji: शुक्रवार को लक्ष्मी जी को ऐसे करें प्रसन्न, दूर होगी धन की कमी, आएगी सुख-समृद्धि
Virgo : कन्या राशि बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, बस कर लें ये आसान उपाय