Vastu Tips For Broom: झाड़ू (Broom) एक बहुत उपयोगी वस्तु है. इसका इस्तेमाल हर घर की सफाई के लिए करते हैं. अक्सर घरों में सफाई करने के बाद झाड़ू को कहीं भी इधर उधर घर के बेकार से कोने में पटक देते हैं. लेकिन वास्तु की दृष्टि से ऐसा करना दोषपूर्ण माना जाता है. वास्तु शास्त्र में झाड़ू बेहद ही खास चीज़ है बल्कि वास्तु शास्त्र में इसे मां लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है. झाड़ू लगाने के बाद यदि इसे नियम पूर्वक रखें तो घर में धन दौलत का भंडार कभी खाली नहीं होगा. घर में सदैव लक्ष्मी का वास होगा. घर से दरिद्रता दूर भाग जायेगी. मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से घर में रूपयों पैसों की बरसात होगी. आइये जानें घर में झाड़ू कैसे रखें?


झाड़ू पुरानी होते ही बदलें


घर में झाड़ू अगर पुरानी हो चुकी है या टूट चुकी है तो उसे तुरंत ही बदल देना चाहिए. क्योंकि टूटी हुई या पुरानी झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता का वास होता है और इससे तमाम तरह की परेशानियां जीवन में आने लगती हैं.


झाड़ू को लगाएं पैर


चूंकि झाड़ू को देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. लिहाज़ा झाड़ू का सदैव ही सम्मान करना चाहिए. झाड़ू को भूलकर भी पैर न लगाएं क्योंकि इसे अप्रत्यक्ष रूप से मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है.


सूर्यास्त के बाद ना लगाएं झाडू


संभव हो तो शाम के वक्त झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं लेकिन अगर किसी वजह से शाम को झाड़ू लगानी भी पड़े तो उस वक्त कूड़े या घर से निकली मिट्टी को घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है.


झाड़ू से संबंधित अन्य सावधानी 



  • वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कभी भी ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में भूलकर भी न रखें. इस दिशा में झाड़ू रखने से घर में धन का आगमन बंद हो जाता है.

  • झाड़ू को सदैव दक्षिण या दक्षिण दिशा ने रखना उत्तम होता है. इस लिए झाड़ू को दक्षिण या दक्षिण- पश्चिम दिशा में ही रखें.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को हमेशा दूसरो की नजरों से छिपाकर रखना चाहिए.

  • बेडरूम में झाड़ू भूलकर भी न रखें.

  • किचन में भी झाड़ू रखने से बचना चाहिए. इससे धन-धान्य में कमी आती है.

  • घर में मेहमानों की नजर से झाड़ू को बचाना चाहिए.

  • परिवार के किसी सदस्य के घर से बाहर जाने पर झाड़ू लगाना अशुभ होता है.

  • झाड़ू को हमेशा लिटाकर रखना चाहिए. झाड़ू को किसी के सहारे कड़ी न करे.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.