Diwali Vastu Tips: दीपावली के दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी के आगमन से पहले घरों में साफ-सफाई समेत कई विशेष तैयारियां की जाती हैं. माना जाता है कि मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती हैं जहां स्वच्छता होती है. इसलिए अधिकांश लोग दीपावली के पहले अपने घरों में पेंटिग भी करवाते हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की दीवार के रंग शारीरिक और मानसिक रूप से हमें प्रभावित करते हैं. अगर आप भी दीपावली से पहले अपने घर और कमरों की दीवारों को पेंट करवाना चाहते हैं तो वास्तु के इन नियमों का पालन जरूर करें. माना जाता है कि इनकी वजह से जीवन में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
- वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के अन्दर हल्के शेड्स के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. वास्तु में इन रंगों को सात्विक रंग कहा जाता है. ये रगं घर के सदस्यों को मानसिक शांति पहुंचाते हैं. दीपावली से पहले घर को पेंट कराना चाहते हैं तो इन रंगों को प्राथमिकता दें.
- ड्राइंग रूम में हल्के हरे या नीले या आसमानी रंगों का प्रयोग करना बेहतर रहता है. वास्तुशास्त्र में इन्हें कोमल रंग माना जाता है. ये रंग सुकून देते हैं और घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखते हैं.
- वास्तुशास्त्र के मुताबिक बेडरूम को गुलाबी या नारंगी रंग से पेंट करवाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. बेडरूम में लाल रंग के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में दरार आती है.
- पूजा घर को पेंट करवाना है तो आप पीले या नारंगी रंग का इस्तेमाल कर सकतें हैं. ध्यान-साधना के लिए ये दोनों रंग बहुत शुभ माने जाते हैं. पीला रंग एकाग्रता बढ़ाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल आप बच्चों के स्टडी रूम में भी कर सकते हैं.
- लाल रंग को बहुच ऊर्जावान रंग माना जाता है. ये सकारात्मकता भी बढ़ाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक किचन को लाल रंग से पेंट करवाने घर के सदस्यों की सेहत अच्छी बनी रहती है.
Laxmi Ji Ke Upay: लक्ष्मी जी हो जाती है नाराज, भूलकर भी न करें ये काम
Shani Dev: जो लोग करते हैं ये काम उन पर शनि देव रहते हैं मेहरबान, कभी नहीं करते परेशान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.