Home Vastu Tips: घर का वास्तु शास्त्र का होना अपने में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इससे घर परिवार में कभी किसी की कमी नहीं होती. घर का एक अति महत्वपूर्ण पार्ट ड्राइंग रूम भी होता है. इसे भी वास्तुशास्त्र (Drawing Room Vastu Tips) के मुताबिक़ रखना चाहिए. मान्यता है कि घर और ड्राइंग रूम / गेस्ट रूम वास्तु सम्मत होने से घर में रहने वाले लोग स्वस्थ और खुशहाल रहते हैं. उस घर में सकारात्मकता, सुख और समृद्धि बनी रहती है. वैसे भी गेस्ट रूम को सजाकर रखने से आने वाले मेहमानों के दिल में घर के लोगों के प्रति सुंदर और सकारात्मक सोच बनी रहती है. इसका परिणाम घर और पारिवारिक लोगों पर सकारातमक होता है जो पारिवारिक सदस्यों में प्रेम और सौहार्द बढ़ाता है.


कहा जाता है कि जिस घर परिवार में सुख -शांति और सौहार्द बना रहता है. वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. मां लक्ष्मी के वास करने से घर में कभी कंगाली नहीं आती है. आइये जानें वास्तु के अनुसार ड्राइंग को कैसे सजाएं?


ड्राइंग रूम के वास्तु उपाय  



  • वास्तु के अनुसार ड्राइंग रूम का निर्माण ईशान कोण से पूर्व की ओर और उत्तर से वायव्य कोण की ओर होना चाहिए.

  • ड्राइंग रूम में लगी खिड़कियाँ पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए. ऐसा होने से घर में पर्याप्त प्रकाश और हवा का आगमन बना रहता है.

  • ड्राइंग रूम बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसकी छत और फर्श दोनों अन्य की तुलना में नीची हो.

  • ड्राइंग रूम का गेट पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए.

  • ड्राइंग रूम में रखा सोफा, कुर्सी, दीवान आदि की व्यवस्था दक्षिण और पश्चिम दिशा में करना चाहिए.

  • ड्राइंग रूम में घर के मुखिया के बैठने का स्थान ऐसी जगह पर होनी चाहिए जिससे उसके बैठने का स्थान उत्तर या पूर्व दिशा में हो.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.