Vastu Tips: कहीं आप तो नहीं रखते इस दिशा में डस्टबिन, घर में आ सकती है कंगाली
Vastu Tips: वास्तु में सब कुछ रखने की सही जगह बताई गई है. वास्तु में ये भी बताया गया है कि कौन सी चीज कहां नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के इन नियमों का पालन ना करने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
![Vastu Tips: कहीं आप तो नहीं रखते इस दिशा में डस्टबिन, घर में आ सकती है कंगाली Vastu tips for dustbin do not keep a dustbin in this direction Vastu Tips: कहीं आप तो नहीं रखते इस दिशा में डस्टबिन, घर में आ सकती है कंगाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/564f4ae8123be781b89cb022517fdd181716025081149343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips For Dustbin: वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर चीज का खास महत्व होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हर वस्तु रखने की एक उचित दिशा होती है. अगर आप इन सामान को गलत दिशा में रखते हैं, तो इसका आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
वास्तु में डस्टबिन से जुड़े भी खास नियम बताए गए हैं. डस्टबिन को गलत दिशा में रखने से ( Vastu Tips for Correct Placement of Dustbins) घर में कंगाली आ सकती है. आइए जानते हैं डस्टबिन किस दिशा में गलती से भी नहीं रखना चाहिए और इसके लिए कौन सी दिशा सही है.
इस दिशा में गलती से भी न रखें डस्टबिन (Vastu Tips for Dustbins)
वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन को कभी भी उत्तर-पूर्व की दिशा में नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में रखा डस्टबिन घर में कंगाली लेकर आता है. शास्त्रों में उत्तर-पूर्व की दिशा देवताओं की दिशा मानी गई है. इसलिए इस दिशा में कूड़ादान रखना अशुभ होता है.
वास्तु के अनुसार जिस घर में उत्तर-पूर्व की दिशा में डस्टबिन रखा जाता है, उस घर के सदस्य मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहते हैं. पूर्व, दक्षिण-पूर्व और उत्तर की दिशा में भी डस्टबिन रखना अशुभ होता है. इस दिशा में डस्टबिन रखने से लक्ष्मी मां क्रोधित होती हैं और घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है.
दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. यह दिशा पितृ और धन की दिशा मानी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यहां डस्टबिन रखने से पितृदोष होता है और धन की हानि होती है.
इस दिशा में रखें डस्टबिन
वास्तु शास्त्र के मुताबिक डस्टबिन को कभी भी घर से बाहर नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में डस्टबिन के लि उत्तर-पश्चिम दिशा को शुभ माना गया है. ये दिशा कूड़ा विसर्जन के लिए उचित मानी गई हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में डस्टबिन रखने का कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.
यहां डस्टबिन रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और धन-वैभव में वृद्धि होती है. डस्टबिन को हमेशा ढककर रखें. खुला डस्टबिन रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. डस्टबिन को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें
मांगलिक दोष दूर करने का उत्तम दिन आज, बुढ़वा मंगल पर कर लें ये खास काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)