Vastu Tips For Dustbin: वास्तु शास्त्र में घर में रखी चीजों का खास महत्व होता है. घर में रखी हर चीज में एक ऊर्जा होती है जो घर की तरक्की पर प्रभाव डालती है. वास्तु में हर चीज की एक निश्चित दिशा तय की गई है. वास्तु के इन नियमों का पालन ना करने पर घर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्तु में डस्टबिन की भी एक तय दिशा और स्थान बताया गया है. वास्तु के अनुसार अगर घर में रखा हुआ कूड़ादान सही स्थान पर नहीं है तो परिवार के सदस्यों पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है. घर से सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं डस्टबिन वास्तु के अनुसार डस्टबिन किस दिशा में होना चाहिए. 


वास्तु के मुताबिक डस्टबिन रखने की सही दिशा


वास्तु शास्त्र के मुताबिक डस्टबिन हमेशा घर के अंदर ही होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखना ही शुभ होता है. ये दिशाएं कूड़ा विसर्जन के लिए उचित मानी गई हैं. वास्तु में इन दिशाओं में डस्टबिन रखना अच्छा बताया गया है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम की दिशा में भी डस्टबिन को रखा जा सकता है. 


इस दिशा में ना रखें डस्टबिन


वास्तु के मुताबिक डस्टबिन को कभी भी उत्तर-पूर्व की दिशा में ना रखें. उत्तर-पूर्व की दिशा देवताओं की दिशा मानी गई है. इस दिशा में कूड़ादान रखने से घर के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इसके अलावा पूर्व, दक्षिण-पूर्व और उत्तर की दिशा में भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. इससे घर वालों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 


Pisces Horoscope Today 12 October 2022: मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, व्यापार में मिलेगी सफलता, जानें अपना राशिफल


Aquarius Horoscope Today 12 October 2022: कुंभ राशि वालों का लंबे समय से रुका कोई काम पूरा होगा, जानें राशिफल