Hanuman Photo: हिंदू धर्म में हनुमान जी को हर घर में पूजा जाता है. मान्यता है कि भगवान हनुमान जल्दी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं. हनुमानजी को संकटमोचक इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को हर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजरंगबली के किन तस्वीरों को घर में विराजित करना शुभ माना गया है. घर में कैसी फोटो, किसा दिशा में लगानी चाहिए.संकटमोचन की तस्वीर घर में रखने के भी नियम है इनका पालन कर लिया जाए तो क्लेश और अशांति से बच सकते हैं.आइए बताते हैं


घर में बजरंगबली की कैसी तस्वीर लगाएं



  1. हनुमान जी की युवा अवस्था में पीले रंग के वस्त्र पहने हुए फोटो लगाना शुभ होता है. पढ़ाई वाले कमरे में हनुमानजी की लंगोट पहने वाली तस्वीरे लगाना चाहिए. इससे पढ़ाई में मन एकाग्र होता है.

  2. राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे आपके घर के सभी दोष, नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और घर में धन की वर्षा होती है.

  3. राम दरबार में राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी का चित्र घर में लगाने से परिवार में एकता, प्रेम सदा बना रहता है.

  4. अगर साहसी और आत्मविश्वास से भरपूर रहना चाहते हैं तो घर में पर्वत उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाएं. आप हर परिस्थिति का डटकर सामने करेंगे.

  5. वास्तु शास्त्र की मानें तो पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति घर के मुख्य द्वार पर लगाने से तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं और धन-संपदा में बढ़ोतरी होती है.


किस दिशा में लगाएं


वास्तु के अनुसार घर या दुकाम में पवनपुत्र की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाया शुभ माना गया है. इससे घर और दुकान दोनों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. मान्यता है कि बजरंगबली ने अपने शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था. इस दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत को वो घर में प्रवेश नहीं होने देते.



  • दक्षिण दिशा में हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा में लाल रंग की तस्वीर जरूर लगाएं. घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता रहेगा.

  • वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर अपवित्र स्थान जैसे शयनकक्ष, सीढ़ियों के नीचे,हनुमान जी की फोटो लगाने से बचना चाहिए.


Fathers Day 2022 : राजा शांतनु ने पुत्र 'भीष्म' की इस बात से खुश होकर दिया था ये अनोखा वरदान, जानें पिता-पुत्र की ये विशेष कथा


Chanakya Niti: पैसा कमाने के चक्कर में इन 3 चीजों को कभी न भूलें, धनी व्यक्ति भी हो जाता है कंगाल