Vastu Tips: सरसों का तेल, दीया और लौंग का ये आसान उपाय घर में लाएगा बरकत, एक बार जरूर आजमा कर देखें
Vastu Tips For Happy Life: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं जिन्हे अपनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. जीवन में सुख-शांति के लिए वास्तु के इन उपायों को जरूर आजमाएं.
Vastu Tips For House: वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. इसमें घर की हर दिशा का खास महत्व बताया गया है. इतना ही नहीं घर में कौन सी वस्तु किस जगह रखी है इसका असर भी घर के सदस्यों पर पड़ता है. घर में वास्तु दोष हो तो घर में बरकत होनी रुक जाती है. वास्तु शास्त्र के कुछ आसान उपायों से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहे तो वास्तु के इन उपायों को जरूर आजमाएं. आइए जानते हैं घर से जुड़े इन वास्तु टिप्स के बारे में.
वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान
- सप्ताह में एक बार पूरे घर में गुग्गुल का धुआं जरूर करें. मान्यता है कि गुग्गुल का धुआं घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और घर में खुशियां आती हैं.
- वास्तु में पूजा स्थल के पास सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर जलाना बहुत शुभ माना गया है. वास्तु का ये उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि आती है.
- वास्तु के अनुसार हमेशा पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में खुशहाली आती है.
- वास्तु में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है. इसे हमेशा पूर्व दिशा की गैलरी में या पूजा स्थान के पास रखना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- घर से टूटी-फूटी या बेकार की चीजों को तुरंत हटा दें. मान्यता है कि ये चीजें घर में दरिद्रता लेकर आती हैं. टूटी-फूटी चीजों से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है इसलिए इसे निकाल देना चाहिए.
- पति-पत्नी को अपने बेडरूम में लोहा या फिर किसी धातु का बना बेड नहीं रखना चाहिए. सोने के लिए हमेशा लकड़ी के बिस्तर का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
- वास्तु के अनुसार बेडरूम में कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आती है. अगर आईना हो तो इस बात का ध्यान रखें कि इस पर सुबह सोकर उठते ही सीधी नजर न जाये.
ये भी पढ़ें
इन 3 राशि के लोगों पर हमेशा रहती है शनि देव की कृपा, किसी काम में नहीं आती बाधा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.