Vastu Tips for Married Life: जीवन की गाड़ी के पति और पत्नी दो पहिए हैं या यूं कह लें एक ही पंछी के दो पंख हैं. ऐसे में रिश्तों के फलक पर ऊंची उड़ान भरनी है तो दोनों पंख समान और मजबूत होने जरूरी हैं, आइए जानते हैं दांपत्य जीवन के लिए कुछ वास्तु टिप्स जिनसे आपकी शादीशुदा जिंदगी में भर सकती हैं खुशियां.
1. घर में दंपति का बिस्तर उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए. नवविवाहितों लिए यह दिशा बेहद अच्छी मानी गई है. ऐसा संभव नहीं हो, तो दक्षिण-पश्चिम में बिस्तर रख सकते हैं.
2. बेडरूम में सुंदर आकृतियां लगाएं. छोटे बच्चों की तस्वीरें, मोमबत्तियां, गुलाब फूलों की पेंटिग. युद्ध के दृश्य या जंगली जानवरों की तस्वीरें भूलकर भी न लगाएं.
3. बेडरूम को प्रयास करें कि लाल रंग से सजाएं. लाल बेडशीट, लाल प्रकाश, लाल फूल, लाल मोमबत्ती, लाल क्रिस्टल बॉल आदि और मैटिंग वगैरह भी लाल हो तो बेहतर होगा.
4. बिस्तर के सामने या पीछे कोई शीशा या आइना न लगाएं. जगह की कमी के कारण दर्पण रखना मजबूरी है तो कपड़े से ढक कर रखें. बेडरूम में शीशे से नकारात्मक ऊर्जा आती है.
5. बेडरूम में भगवान की तस्वीरें या मूर्तियां बिल्कुल न रखें. पूर्वजों की तस्वीरें भी बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए. जगह की कमी से पूजा स्थान बेडरूम में ही हो, तो पर्दा लगाकर रखें.
6. बेडरूम में एक्वेरियम जैसी पानी वाली चीजें न रखें, इसी तरह बेडरूम में पौधा, टीवी, कंप्यूटर जैसे उपकरण भी नहीं रखने चाहिए.
7. बिस्तर दरवाजे के ठीक सामने नहीं होना चाहिए, इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. प्रयास करें कि बिस्तर या दरवाजा कमरे के बीच न हो.
8. बिस्तर पर एक ही गद्दा इस्तेमाल करना चाहिए. दो भागों में बंटा बिस्तर रिश्ते में दूरियां बढ़ा सकता है. फटी या पुरानी चादर न बिछाएं. सफाई में भी लापरवाही न बरतें.
9. कमरा आयताकार हो तो दांपत्य जीवन में प्यार बना रहता है. छत भी नीचे न हो तो बेहतर होगा.
10. कमरे का रंग भी प्यार को प्रभावित करता है. कमरे में हल्के और आंखों को सुहाते रंगों का प्रयोग करें. कमरे में पति-पत्नी का साथ मुस्कुराता बड़ा चित्र जरूर लगाएं, इससे रिश्तों में कटुता नहीं आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन्हें भी पढ़ें
Naag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
Surya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण