Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर एक दिशा में कोई ना कोई ऊर्जा जरूर होती है. यहां तक कि घर में रखे वस्तुओं की भी अपनी एक ऊर्जा है. जिसका असर घर के सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु में घर के हर एक कमरे की निश्चित दिशा तय की गई है क्योंकि वहां से निकलने वाली ऊर्जा पूरे घर पर अपना प्रभाव छोड़ती है.  


आजकल के घरों में अटैच्ड बाथरूम बनवाए जाते हैं. वास्तु के अनुसार अगर आप भी अपने घर में अटैच्ड लैट-बाथ बनवा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. आइए जानते हैं इसके बारे में.


अटैच्ड बाथरूम बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान


आम तौर पर घर के बेडरूम में ही अटैच्ड बाथरुम बनवाए जाते हैं. ऐसे में बेडरूम के साथ लगे होने की वजह से इसका असर पति-पत्नी के रिश्तों पर भी पड़ता है. सोते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका पैर बाथरूम की तरफ न हों. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ने लगते हैं.


बात-बात पर बहस होती है. कभी-कभी बात इतनी बढ़ जाती है कि तलाक की नौबत आ जाती है. घर की आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ने लगती है. सोते समय बाथरूम का दरवाजा भी हमेशा बंद रखें.


इस उपाय से मिलेगी राहत


अटैच्ड बाथरूम के कारण घर में अक्सर वास्तु दोष हो जाता है. इस वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपने बाथरूम में कांच की एक कटोरी रखें और इसमें सेंधा नमक भर लें. इसे एक सप्ताह तक बाथरूम में वैसे ही रखा रहने दें. इसके बाद उस नमक को सिंक में फ्लश कर दें और फिर कटोरी में दूसरा नमक भर कर रख दें.


इस उपाय से बाथरूम से जुड़े वास्तु दोष खत्म होते हैं. इसके अलावा कोई भी बाथरूम हो, उसकी टॉयलेट सीट हमेशा बंद रखनी चाहिए क्योंकि इससे नेगेटिव एनर्जी निकलती है और आर्थिक नुकसान होता है. इसलिए टॉयलेट सीट को हमेशा ढका हुआ रखना चाहिए.


ये भी पढ़ें


निडर और स्वाभिमानी होती है इस राशि की लड़कियां, चुनौतियों से नहीं घबरातीं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.