Vastu Tips For Home walls: वास्तु शास्त्र में घर से जुड़ी हर वस्तुओं की दिशा और दशा का बहुत महत्व होता है. घर पर रखी हर चीज वास्तु के अनुसार होनी चाहिए. इससे घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर की दीवार अगर टूटी और बेरंग है तो यह अशुभ माना गया है. इससे घर की सुख-शांति प्रभावित होती है. इसलिए घर की दीवारें सही सलामत होनी चाहिए। आइए जानते हैं कि घर की दीवारों को लेकर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


किस दिशा में हो दीवार



  • इस बात का ध्यान रखें कि घर की बाहरी चारदीवारी की उपयुक्त ऊंचाई मुख्य प्रवेशद्वार की ऊंचाई से तीन चौथाई अधिक हो.

  • पश्चिम और दक्षिण दिशाओं की दीवारों की ऊंचाई उत्तर और पूर्व दिशाओं की दीवारों की तुलना में 30 सेमी.अधिक हो.

  • पश्चिम और दक्षिण दिशाओं की दीवारें उत्तर और पूर्व दिशाओं की चारदीवारों से अधिक मोटी भी हो, इससे सकारात्मक ऊर्जा सुरक्षित रहेगी और नकारात्मक ऊर्जा बाहर रहेगी.


दीवारों की रौनक बनी रहे



  • इस बात का ध्यान रखें कि घर की दीवारों में कहीं भी दरार न हो और न ही रंग-रोगन उखड़ा हुआ हो.

  • अगर ऐसा है तो परिवार के सदस्यों को जोड़ों में दर्द, गठिया, साइटिका, कमर दर्द जैसी समस्याएं होती हैं.

  • घर की दीवारों पर पेंट भी सोच-समझ करवाएं.

  • गहरा नीला या काला रंग वायु रोग,हाथ पैरों में दर्द,नारंगी या गहरा पीला रंग ब्लड प्रेशर,गहरा चटक लाल रंग रक्त विकार एवं दुर्घटना तथा गहरा हरा रंग सांस,अस्थमा एवं मानसिक रोगों का कारण बनता है.बेहतर स्वास्थ्य के लिए नम्र,हल्के व सात्विक रंगों का प्रयोग दिवारी पर करें.


दीवारों को रखें साफ



  • घर की दीवारों को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए क्योंकि धूल-मिट्टी भरी हुई गंदी दीवारें नकारात्मक ऊर्जा देती हैं.

  • इस बात का ध्यान रखें कि दीवारों के कोनों में मकड़ी के जाले ना लगें हो क्योंकि ये तनावपूर्ण और निराशाजनक माहौल को जन्म देते हैं.

  • दीवारों पर पीक या किसी भी तरह से दाग-धब्बे नहीं लगे होना चाहिए. ये लगाना दरिद्रता के सूचक होते हैं.


ये भी पढ़ें :-Women Open Hair: बालों का खुला रखना पड़ सकता है भारी, भुगतने पड़ सकते हैं ये परिणाम


Shadow On Home: आपके घर पर तो नहीं पड़ती इनकी छाया, होती है बेहद अशुभ, जानें कैसे?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.