Vastu Tips: घर के कौन से कोनों में छिपी होती है कंगाली, जानें और करें ये उपाय
Vastu Tips For Home: घर में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि घर में इन कोनों को नजर अंदाज ना करें, क्योंकि इन कोनों में छिपी होती है कंगाली.
Vastu Tips: अकसर देखने को मिलता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी लोग पैसा कमा नहीं पाते और जो कमाते हैं वो भी खर्च हो जाता है. ऐसी स्थिति में समझ में नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? वास्तु के अनुसार इसके पीछे का कोई और कारण नहीं बल्कि घर के ऐसे कोने हैं, जो पैसों को घर में टिकने नहीं देता. इसलिए वास्तु के नियमों का ध्यान रखते हुए इन्हें बिल्कुल भी अनदेखा न करें. वास्तु संबंधी भूल की वजह से व्यक्ति मानसिक रूप से पीड़ित और आर्थिक रूप से परेशान रहता है. घर के हर एक कोने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है. आइए जानते हैं वो कौन से कोने हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए.
टॉयलेट
घर में टॉयलेट अगर उत्तर-पूर्व दिशा में बना हो तो व्यक्ति को पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यह सिर्फ आपको आर्थिक रूप से कमजोर नहीं बनाता, बल्कि सेहत से जुड़ी दिक्कतें भी पैदा करता है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कभी टॉयलेट ना बनवाएं.
पानी की टंकी
घर की छत पर पानी की टंकी को अगर सही दिशा में ना रखा जाए तो वास्तु के हिसाब से बहुत नुकसान होता है. इसलिए पानी की टंकी दक्षिण-पूर्व दिशा में ना रखें. दरअसल ये अग्नि का स्थान होता है और अग्नि के स्थान पर जब जल को रखा जाता है, तो जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. सिर्फ इतना ही नहीं घर में झगड़ा, मुकदमा, मारपीट, वाद-विवाद जैसी दिक्कतें बढ़ती हैं.
जूते-चप्पल
कभी भी ईशान कोण में जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. यदि घर की इस दिशा में गंदगी रहती है या सामान बिखरा रहता है तो ये गरीबी का कारण हो सकता है. इसलिए इस जगह पर कभी भी जूते-चप्पल , कूड़ा-कचरा या गंदगी नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है.
ये भी पढ़ें:- Hasta Rekha Shastra: कलाई की ये रेखा बताती है कितने साल जिएंगे आप, छिपा है अमीर होने का भी सीक्रेट
Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.