Vastu Tips For Home Balcony: घर की बालकनी एक ऐसी जगह है जहां व्यक्ति खुली हवा में बैठकर बाहर के खूबसूरत नजारे और शुद्ध हवा का आनंद लेता है.बालकनी (Balcony) से शुद्ध हवा और रोशनी घर के भीतर आती है. बालकनी ही वो जगह होती है, जब व्यस्तता के कारण अगर कहीं बाहर नहीं जा पाते तो बालकनी में टहलने मात्र से ही मन-मस्तिष्क में शांति का अनुभव होता है. बालकनी घर का खूबसूरत और जरूरी हिस्सा होता है. बालकनी में कोई वास्तु दोष ना हो इसलिए घर की बालकनी से वास्तु के कुछ नियम भी जुड़े हुए हैं. माना जाता है कि घर की बालकनी में इन चीजों को रखने से ना केवल वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है बल्कि धन से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं.


घर की बालकनी में क्या रखें


तुलसी का पौधा (Tulsi Plant)
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय माना गया है. इसलिए वास्तु अनुसार बालकनी में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. बालकनी की पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से वास्तु दोष नष्ट होते हैं.


तांबे का सूरज (Copper Sun)
तांबा धातु को सूर्य तथा मंगल ग्रह से संबंधित माना गया है. इसलिए बालकनी की पूर्व दिशा में तांबे का सूरज लगाएं. इसे लगाने से ना केवल आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है बल्कि यह घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करता है.


मनी प्लांट (Money Plant)
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा को कुबेर देव की दिशा माना गया है. ऐसे में घर की बालकनी में उत्तर दिशा की तरफ मनी प्लांट का पौधा लगाने से धन लाभ के योग बनते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.


लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)
बालकनी के दरवाजे के पास लाफिंग बुद्धा लगाएं, इससे घर के लोगों की आय में वृद्धि की मान्यता है.इससे संपन्नता, सफलता और आर्थिक समृद्धि आती है. साथ ही यह नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक में बदल देता है.


ये भी पढ़ें :- Horoscope: सावन का शुक्ल पक्ष तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? जानें राशिफल


August Festival 2022: सावन का शुक्ल पक्ष कल से शुरू, आने वाले 15 दिनों के व्रत और पर्व की लिस्ट यहां देखें


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.