Name Plate Vastu Tips: वास्तु में नेम प्लेट का है खास महत्व, इस तरह लगाने से बढ़ता है मान-सम्मान
Vastu Tips For Home: घर के बाहर लगी नेम प्लेट का घर के सदस्यों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इससे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि घर में सुख-समृद्धि का आगमन हो.
Vastu Tips For Home: कई बार जीवन में ऐसी मुश्किलें आ जाती हैं जिससे बाहर निकलना नामुमकिन लगता है. कई बार ये घर में वास्तु दोष की वजह से भी होता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाई जा सकती है. वास्तु में घर के हर एक कोने और घर में रखी हर एक चीज का खास महत्व होता है.
वास्तु के अनुसार घर के बाहर लगी नेम प्लेट का भी घर के सदस्यों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कभी-कभी घर के बाहर गलत तरीके से लगा हुआ नेम प्लेट वास्तु दोष पैदा करता है. इसलिए घर के बाहर लगी नेम प्लेट को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है ताकि घर में यश, कीर्ति और सुख-समृद्धि का आगमन हो.
नेम प्लेट लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान
- नेमप्लेट हमेशा साफ-सुथरी और सही आकार में होनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि नेम प्लेट पर नाम दो लाइन में लिखा हो.
- नेम प्लेट हमेशा एंट्री गेट के दाईं ओर लगाएं. नेम प्लेट पर लिखे जानें वाले अक्षरों की बनावट ऐसी हो जो पढ़ने में साफ हो.
- नेम प्लेट पर फॉन्ट ना तो बड़े साइज में और ना ही बहुत छोटे में. नेम प्लेट पर ऐसा फॉन्ट हो कि किसी भी उम्र का व्यक्ति एक निश्चित दूरी से उसे आसानी से पढ़ सके.
- इस पर नाम इस तरीके से लिखा हो कि वे ज्यादा भरी हुई न लगे. नेम प्लेट हमेशा दीवार या दरवाजे की बीच में लगाना चाहिए.
- वास्तु के अनुसार, वृत्ताकार, त्रिकोण और विषम आकृति की नेम प्लेट घर के लिए सबसे अच्छी होती है.
- वास्तु के अनुसार लगी नेम प्लेट घर के भीतर वास्तु दोष को आने से रोकती है. इससे घर पर संकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और गृह क्लेश और बीमारियां दूर होती हैं.
- नेम प्लेट कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए और ना ही इसमें छेद हो. वरना इससे घर में नकारात्मकता आती है.
- नेम प्लेट का रंग घर के मुखिया की राशि के आधार पर ही चुना जाना चाहिए. नेम प्लेट पर सफेद, हल्का पीला, केसरिया आदि जैसे मिलते-जुलते रंगों का प्रयोग करें.
- भूलकर भी नीले, काले, ग्रे या फिर इसी तरह से मिलते-जुलते गहरे रंगों का प्रयोग नेम प्लेट पर ना करें.
- नेम प्लेट पर आप एक ओर गणपति या फिर स्वास्तिक का चिन्ह बनवाना भी शुभ माना जाता है. रोशनी के लिए आप नेम प्लेट पर एक छोटा सा बल्ब भी लगवा सकते हैं.
- हमेशा तांबा, स्टील या पीतल जैसी धातु से बनी नेम प्लेट लगाएं. आप लकड़ी और पत्थर के बने नेम प्लेट का भी प्रयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
भूलकर भी टूटे बालों को रात में बाहर ना फेंकें, घर में आएंगी नाकारात्मक शक्तियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.