एक्सप्लोरर
Advertisement
Vastu Tips: यदि घर में है मंदिर तो जानें क्या करें और क्या न करें, ये हैं जरूरी नियम
Puja Ghar Vastu Tips: घर हो या ऑफिस, लोग अपनी तरक्की और सुख शांति के लिए मंदिर बनवाते हैं. लेकिन यह मंदिर तभी लाभदायी होता है जब यह सही दिशा और स्थान पर हो.
Vastu Tips For Home Temple: हर व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की तरक्की के लिए, सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए अपने घरों में मंदिर बनवाते हैं और उनकी सुबह शाम पूजा भी करते हैं. परंतु यह मंदिर तभी फलदायी होता है, जब ये मंदिर वास्तु के अनुसार बनें हों.
घर में मंदिर बनाते समय रखें इन बातों ध्यान
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मंदिर हमेशा ईशान कोण में बनवाना चाहिए. ईशान कोण उत्तर और पूर्व दिशा के मध्य को कहते हैं. मान्यता है कि इस दिशा में मंदिर होने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
- घर का मंदिर या पूजा घर कभी भी दक्षिण में नहीं रखना चाहिए. इससे कार्यों में बाधा पैदा होती है और घर की तरक्की रुक जाती है.
- घर के मंदिर में लाल रंग का बल्ब भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि इससे व्यक्ति दिमागी रूप से परेशान रहता है. घर के पूजा घर में हमेशा सफ़ेद बल्ब ही लगाना उत्तम होता है. इससे घर में सकारात्मकता आती है.
- वास्तु के अनुसार घर में खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. मूर्तियां खंडित होने पर इन्हें समय से ही प्रवाहित कर देना चाहिए. अन्यथा घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. जो अशुभ परिणाम देता है.
- घर के मंदिर में कभी भी भूलकर भी बासी फूल न रखें. अशुभ होता है.
- घर के मंदिर में पूर्वजों की फोटो नहीं रखनी चाहिए. साथ ही कभी भी मंदिर के बर्तनों को बिना धुले न रखें.
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मंदिर में लाल रंग का कपड़ा भूलकर भी न बिछाएं. घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है.
- घर के मंदिर में सुबह शाम घी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से धन लाभ होगा तथा रुके हुए पैसों का आवागमन शुरू हो जाएगा.
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement