एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Tips: अपने घर में देखें वास्तु के हिसाब से कुछ गड़बड़ तो नहीं... इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान
Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जो जीवन से सारी परेशानियों को दूर करते हैं. इन वास्तु नियमों का पालन करने से जीवन में सुख- समृद्धि आती है.
Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज का घर के सदस्यों पर सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ता है. वास्तु के मुताबिक हर दिशा पर किसी न किसी देवता का आधिपत्य है. गलत दिशा में रखी गयी गलत वस्तु नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जो जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आते हैं. आइए जानते हैं इन आसान वास्तु टिप्स के बारे में.
सौभाग्य और समृद्धि के वास्तु उपाय
- सूर्य सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य मजबूत हो तो जातक को करियर में सफलता मिलती है और उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. वास्तु नियमों के अनुसार घर की पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए.घर का मुख पूर्व की ओर हो तो घर के मुख्य द्वार के बाहर या ऊपर भगवान सूर्य की कोई प्रतिमा जरूर लगाएं. इससे आपके करियर में चल रही दिक्कतें खत्म होती हैं.
- जिन लोगों के जीवन में शनि की साढ़े साती या फिर शनि की ढैया चल रही हो उन लोगों को घर की पश्चिम दिशा में शनि यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. इसके अलावा अपने घर के मुख्य द्वार पर हर रोज एक लोटा पानी जरूर डालें. इससे शनि देवता की कृपा बनी रहती है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.
- वास्तु के अनुसार घर में एक मुख्य कांच जरूर होना चाहिए. घर में कभी भी दो कांच आमने-सामने नहीं होने चाहिए. घर के मुख्य दरवाजे पर कांच नहीं लगा होना चाहिए. घर का मुख्य कांच हमेशा पूर्व या फिर उत्तर के दीवार पर लगा होना चाहिए. इस दिशा में कांच लगे रहने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
- घर का किचन ईशान कोण में हो तो खाना पकाने वाले चूल्हे को हमेशा आग्नेय कोण में रखें. साथ ही साफ बर्तनों को रसोई के ईशान कोण में रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से रुका हुआ धन मिलने लगता है.
- वास्तु में घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल टांगना बहुत शुभ माना गया है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और घर के सदस्य बुरी नजर से भी बचे रहते हैं. घोड़े की नाल टांगने घर के सदस्यों का समाज में मान-सम्मान भी बढ़ता है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement