(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Tips For Home: श्री विष्णु के प्रिय पौधे अपराजिता से आती है घर में बरकत, इस दिशा में लगाना होता है उचित
Vastu Tips of Aparajita: फ्लैट या घर में छोटे पौधों का बहुत महत्व है. वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिनके प्रयोग से घर में समृद्धि बरकरार रहती है. अपराजिता का फूल भी उन्हीं में से एक है.
Aparajita ke Vastu Upay: घर के लिए गुड लक पौधे सकारात्मक ऊर्जा के प्राकृतिक प्रवाह को प्रसारित करने में महत्वपूर्ण हैं. घर के लिए शुभ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर पर्यावरण को शुद्ध करते हैं और तनाव से राहत प्रदान करते हैं. घर के लिए ऐसे पौधे शुभ माने जाते हैं क्योंकि वह घर कि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे पौधे हैं पौधे जो धन और सौभाग्य को सही दिशा में ले जाते हैं और रिश्तों में मधुरता और सामंजस्य बढ़ाने का भी काम करते हैं.
वास्तु शास्त्र में ऐसे की पौधों की जानकारी मिलती है जिनमें तुलसी, शमी, कनेर, मनी प्लांट जैसे पेड़ पौधे शामिल है. वास्तु के अनुसार ऐसा ही एक और पौधा है जिसे भगवान विष्णु और श्री कृष्ण के प्रिय होने के कारण विष्णुप्रिय और कृष्णकांता भी कहा जाता है. इसका एक अन्य नाम अपराजित भी है. आइए जानते हैं अपराजिता के पौधे के बारे में विस्तार से.
किस महीने में लगाते हैं यह पौधा
वास्तु शास्त्र में ही नहीं ज्योतिष शास्त्र में भी इसके महत्व का वर्णन किया गया है. मान्यता है जिस तरह अपराजिता की बेल बढ़ती है, घर में उसी तरह संपन्नता भी आती है. इस बेल को लगाने से घर में नकारात्मकता दूर होती है. अपराजिता कि यह बेल फरवरी-मार्च में लगाई जाती है.
कहां लगाएं अपराजिता का पौधा
घर के सभी कोनों को ऊर्जावान बनाने के लिए गमलों में या गार्डन में अपराजिता का पौधा लगाया जा सकता है. अपराजिता की बेल या पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए, इससे घर में बरकत आती है. भूलकर भी यह बेल दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं अन्यथा घर का मुखिया परेशानी में घिर सकता है.
शनिदोष से भी मिलती है मुक्ति
अपराजिता की बेल के सुंदर फूल शनिदेव को अर्पित करने से शनि की साढ़े साती या शनि दोष से मुक्ति मिलती है. वास्तु शास्त्र के अनुसारअपराजिता के फूलों को साथ में रखकर विशेष कार्य करने जाने से कार्य सफल अवश्य होगा.
ये भी पढ़ें :-
Astrology Tips : दिन के अनुसार करें ये काम, मिलेंगे बेहतर परिणाम
Vastu Tips For Mirror: घर में भूलकर भी न रखें टूट हुआ कांच, है मुसीबत आने का संकेत
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें