Vastu Tips: घर की मनहूसियत को करना है दूर, घर में लगाएं ये तस्वीरें
Vastu Tips: घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में तोड़फोड़ करने के बजाय वास्तु शास्त्र में बताई गई कुछ तस्वीरों को लटका देने से घर की मनहूसियत और वास्तु दोष दूर हो जाता है.
Vastu Tips for Image: अगर किसी घर में वास्तु दोष होता है, तो उस घर में रहने वाले लोगों के व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ जाता है. उस घर में लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है. घर में मनहूसियत छाई रहती है. आर्थिक संपन्नता के बावजूद भी लोगों के चेहरे पर उदासी झलकती रहती है. चेहरा प्रफुल्लित नहीं नजर आता है. अपने सपनों के घर को वास्तु के अनुसार (Vastu Tips) व्यवस्थित तरीके से सजाकर रखने पर घर की शोभा बढ़ जाती है. साथ ही साथ उस घर में रहने वाले लोगों पर भी उसका प्रभाव पड़ता है.
इन तस्वीरों को लगाने से दूर होती है मनहूसियत
सूरजमुखी की तस्वीर
जिस घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) होता है, उस घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती रहती है. लोगों के अंदर से उमंग और उत्साह क्षीण हो जाता है. ऐसी स्थिति में यदि घर के मुख्य द्वार पर सूरजमुखी के फूल की तस्वीर लगा दें तो घर से मनहूसियत दूर हो जाती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
राधा कृष्ण की तस्वीर
जिस घर में पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. उस घर में कभी भी आर्थिक संपन्नता नहीं आती है. वहां का वातावरण बड़ा दूषित हो जाता है. ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के बीच में प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के लिए वास्तु के अनुसार बेडरूम में राधा कृष्ण की तस्वीर लगाने से लाभ प्राप्त होता है. बेडरूम के अंदर किसी भी अन्य भगवान की तस्वीर नहीं लगाई जाती है.
कामधेनु गाय
कामधेनु गाय की तस्वीर सुख, शांति और संपन्नता को बढ़ाने के लिए, कारोबार में वृद्धि के लिए और नौकरी में पदोन्नति के लिए घर में कामधेनु के तस्वीर लगाने से फायदा होता है. वास्तु के अनुसार (Vastu Tips ) कामधेनु के साथ बछड़ा वाली तस्वीर लगाने से घर के माहौल खुशनुमा रहता है. वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर से मनहूसियत पूरी तरह से दूर हो जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.