किचन घर का सबसे अहम हिस्सा माना गया है क्योंकि यही वो जगह है जहां से सभी सदस्यों की भूख व स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाता है. रसाईघर में खाने का हर सामान होता है...जैसे मसाले, दालें, घी इत्यादि. लेकिन क्या आप जानते हैं किचन में मौजूद सामान में से कुछ चीज़ें ऐसी हैं जो कभी भी खत्म नहीं होनी चाहिए अन्यथा वास्तु शास्त्र के मुताबिक इसका नकारात्मक प्रभाव परिवार के सदस्यों पर पड़ता है. इसीलिए ज़रुरी है कि इन चीज़ों को खत्म होने से पहले ही घर में ले आया जाए. तो चलिए बताते हैं आपको इन्हीं चीज़ों के बारे में.


रसोईघर में कभी खत्म ना होने दें ये चीज़ें


नमक


कहते हैं नमक घर में कभी भी खत्म नहीं होनी चाहिए. अगर नमक खत्म होने वाला है तो उसे कल पर ना टालें और तुरंत लेकर आएं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर बार बार नमक पूरी तरह से खत्म हो जाता है तो घर में नकारात्मकता का वास होता है साथ ही इससे वास्तु दोष भी लगता है. खासतौर से ये असर घर की महिलाओं पर पड़ता है. 


हल्दी


हर खाने की रंगत सुधारने वाली हल्दी भी घर में कभी नहीं खत्म होनी चाहिए. कहा जाता है कि इससे गुरु दोष लगता है क्योंकि भगवान विष्णु को हल्दी अति प्रिय है. इसीलिए हल्दी को कभी भी खत्म ना होने दें बल्कि खत्म होने से पहले ही हल्दी घर पर ले आएं. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बच्चों की पढ़ाई पर इसका काफी असर देखा जाता है. साथ ही शुभ कार्यों में रुकावटें आने लगती हैं.


आटा


कहते हैं घर में कभी भी आटा पूरी तरह से खत्म नहीं होना चाहिए. क्योंकि अगर आटा हर बार पूरी तरह से खत्म हो जाता है और आप पहले से आटा लाकर नहीं रखते तो इसका प्रभाव आपके मान सम्मान में हानि कर सकता है. 


चावल


अक्षत पूजा-पाठ में इस्तेमाल किए जाते हैं इसीलिए ज़रुरी है कि ये घर में कभी भी पूरी तरह खत्म ना हो. मान्यता है कि इससे शुक्र दोष लगता है और वैभव में कमी आती है. घर में भौतिक सुख समृद्धि में कमी आने लगती है. जबकि घर में अगर चावल कभी खत्म ना हो तो वो घर धन धान्य से भरपूर रहता है.