Vastu Tips For Kitchen: रसोई घर में भूलकर भी न करें ये गलतियां, पाप ग्रह करते हैं परेशान, नहीं रूकता है धन
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रसोई के स्थान को महत्वपूर्ण माना गया है. रसाई घर को स्वच्छ और साफ रखना चाहिए. इससे सेहत ही नहीं घर का वास्तु भी ठीक रहता है.
Vastu Tips For Kitchen: रसोई घर को वास्तु शास्त्र के अंतर्गत बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. रसोई घर का संबंध सेहत से ही नहीं है, इसका संबंध सुख-समृद्धि से भी है. इसलिए रसोई घर को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. रसोई घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. क्योंकि रसाई घर का संबंध आपकी किस्मत से भी है.
रसाई घर कहां होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रसाई का स्थान आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) माना गया है. इस स्थान पर रसाई होने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही मंगल ग्रह की अशुभता दूर होती है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा का कारक माना गया है. आग से भी मंगल का संबंध बताया गया है, इसलिए इस स्थान पर रसोई का बनाना अच्छा माना गया है.
रसोई घर में इन बातों का ध्यान रखें
रसोई में घर में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो दैनिक दिनचर्या में आने वाली कई परेशानियों से बच सकते हैं-
झूठे बर्तन- वास्तु शास्त्र के अनुसार झूठे बर्तनों को अधिक देर तक रसोई घर में नहीं रखना चाहिए. इन बर्तन को साफ कर उचित स्थान पर रखना चाहिए. रात्रि में भोजन करने के बाद बर्तनों को झूठा नहीं छोड़ना चाहिए. पाप ग्रह राहु का प्रभाव बढ़ता है. घर में आर्थिक संकट पैदा होने लगता है. यानि धन की कमी सताने लगती है. जमा पूंजी नष्ट होने लगती है, और कर्ज की स्थिति बनी रहती है.
चाकू को इधर-उधर न रखें- रसोई घर में चाकू को कभी भी इधर-उधर नहीं रखना चाहिए. चाकू का स्थान सुनिश्वत कर दें. वहीं पर चाकू को रखना चाहिए. इधर-उधर चाकू रखने से क्रोध में वृद्धि होती है, तनाव बना रहता है और संबंध भी प्रभावित होते हैं.
जूठन को कूड़ादान में डालें- वास्तु शास्त्र के अनुसार जूठन को कभी भी रसोई की सिंक में न छोड़े, जूठन को हमेशा डस्टबिन में ही डालना चाहिए. भोजन बनाने के बाद रसोई घर की सफाई अवश्य करें. यदि बल्टी का प्रयोग करते है तो उसे कभी खाली न रखें. उसमें पानी भरकर रखें. ऐसा करने से राहु, शनि और चंद्रमा की अशुभता में कमी आती है. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में भी वृद्धि होती है.
यह भी पढ़ें:
कन्या राशि में आज और कल बनी है चार ग्रहों की युति, धन और सेहत के मामले में कैसा रहेगा ये योग, जानें राशिफल