Vastu Tips: किस दिशा में बना किचन परेशानियों को देता है दावत, संपत्ति का होता है नुकसान
Vastu Tips for kitchen: घर की सुख सुविधा और संपन्नता को बनाए रखने के लिए घर के वास्तु का ठीक होना बहुत अधिक आवश्यक है. आइए जानते हैं किचन किस दिशा में होना चाहिए-
Vastu Tips for kitchen: रसोईघर किसी भी घर का एक अहम हिस्सा होता है. महिलाओं का ज्यादातर समय रसोई (Kitchen) में ही गुजरता है. ऐसे में रसोईघर (Right Place of Kitchen) का व्यवस्थित होना बहुत आवश्यक है. महिलाओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए रसोई घर को बनवाना चाहिए.
रसोई घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) होने का असर महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्थिति पर भी पड़ता है. वह हमेशा रोग ग्रस्त और चिंता ग्रस्त रहती हैं. इसलिए रसोई घर की दिशा और दशा दोनों का ध्यान रखना आवश्यक है.
इस दिशा में नहीं होनी चाहिए रसोई (Wrong direction of the kitchen)
रसोईघर घर के उत्तर या पश्चिम दिशा में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे अनावश्यक खर्चे बढ़ते हैं और पारिवारिक संकट उत्पन्न होता है. अत्यधिक तापमान उत्तर और पश्चिम दिशा में होने पर घर में गृह क्लेश के संभावना बढ़ती है और आपसी लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. इससे बच्चों का मानसिक विकास भी प्रभावित होता है. गलत दिशा में रसोई रखने पर महिलाओं के रोग ग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है. रसोईघर में पश्चिम दिशा और दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन नही बनाना चाहिए.
रसोईघर के लिए उपयुक्त स्थान (Correct direction of the kitchen)
रसोईघर के लिए दक्षिण और पूर्व का कोना उचित माना गया है. ऐसा माना जाता है कि आग्नेय कोण में अग्नि का वास होता है. और इस दिशा में गैस चूल्हा रहने पर बरकत होती है. महिलाओं का मुंह खाना बनाते समय पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए. रसोई घर साफ सुथरा और हवादार होना चाहिए. उसमें बर्तन धोने के लिए लगे हुए सिंक को उत्तर दिशा में होना चाहिए. सिंक में लगे नल से पानी नहीं टपकना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.