House Main Gate Upay: पुराने समय में घर बनाते वक्त हर चीजें वास्तु के हिसाब से की जाती थी ताकि सुख-समृद्धि बनी रही. समय के साथ घरों में बदलाव होने लगा और आज वास्तु से ज्यादा सुख सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए हम अपने सपनों का आशियाना बनाते हैं. ऐसे में वास्तु दोष के कारण जीवन प्रभावित होता है. घर में विवाद होने लगते हैं, आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है. हमारे घर की शान होता है मुख्य दरवाजा. जो भी घर में आता है पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी साथ आती है. ऐसे में घर के मेन गेट को लेकर शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप वास्तु दोष से बच सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो उपाय...


गणेश जी


ज्यादातर घरों में मेन गेट पर गणेश जी की तस्वीर लगी होती है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि गणेश जी विघ्यनहर्ता है,वास्तु के अनुसार  घर में पर इनकी तस्वीर लगाने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती. पार्वती नंदन सारे विघ्न हर लेते हैं. ध्यान रहे कि घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर ऐसे लगाएं जिसमें उनकी पीठ घर के बाहर की ओर हो. मेन गेट पर गंदगी न हो वरना इसका दुष परिणाम भी मिल सकता है.


बंदनवार


घर में मुख्य दरवाजे पर आम या फिर अशोक के पत्तों का बंदनवार बांधना शुभ माना गया है. इससे समृद्धि आती है बुरी शक्तियां आसपास नहीं भटकती. बंदनवार में लगे पत्ते सूख जाएं तो दोबारा ताजे पत्तों की माला बनाकर लगा लें.


चरण चिन्ह


ऑफिस या घर के प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी जी के पैर बनाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास होता है. पैसों की बचत करने की क्षमता बढ़ती है. लक्ष्मी जी के चरण चिन्ह इस तरह बनाए जो घर में अंदर की ओर जाते हुए हो. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी कम हो जाता है. टोने टोटके से बचने में ये उपाय लाभकारी है.


बड़ा दरवाजा


अगर नया घर बना रहे हैं तो ध्यान रखें की मुख्य दरवाजा घर के बाकी दरवाजों से बड़ा हो. वास्तु के अनुसार पूर्व या उत्तर दिशा में मेनगेट बनवाना शुभ होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मेनगेट का रंग गहरा रखना चाहिए.


दहलीज


फ्लैट के जमाने में आजकल घरों में दहलीज रखने की परंपरा गायब होती जा रही है. मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार दहलीज होने से पैसों की कमी नहीं होती. अगर आपके घर में मेनगेट पर दहलीज बनी है तो इसे रोजाना पानी में हल्दी डालकर धोएं. आर्थिक संकट दूर होगा और उन्नति के रास्ते खुलेंगे.


Vastu tips for Gift: उपहार में कभी न लें ये 4 चीजें, रिश्तों में आ सकती हैं दूरियां


Chanakya Niti: इस एक काम को हमेशा अकेले में ही करें, तभी मिलेगी सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.