Vastu Tips For Money: ये पौधा मनी प्लांट से भी ज्यादा भाग्यशाली, घर में लगाने से आती है बरकत
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में भी बताया गया है, जिसे घर में लगाने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है और ये सेहत को भी प्रभावित करते हैं.
Right Direction to Place Crassula: वास्तु शास्त्र में वैसे तो घर से संबंधित वास्तु नियम के बारे में जानकारी दी जाती है, लेकिन इसके साथ ही, इसमें इस बात की भी जानकारी दी गई है कि घर तक सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए आप अपने आसपास क्या बदलाव कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपायों की जानकारी मिलती है, जो घर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करते हैं. आजकल इनडोर प्लांट का काफी चलन है. लोग अपने घर या ऑफिस में इनडोर प्लांट लगाना काफी पसंद करते हैं. इससे घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है साथ में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. वास्तु शास्त्र में भी कुछ ऐसे पौधों का जिक्र मिलता है, जिनको घर के अंदर लगाने से खुशहाली व सकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही वास्तु में कुछ ऐसे पौधों के बारे में भी बताया गया है, जिसे घर में लगाने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है. आपने हर घर में मनी प्लांट देखा होगा, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो क्रासुला का पौधा मनी प्लांट से अधिक तेजी से अपना सकारात्मक प्रभाव दिखाता है. आइए जानते हैं कि वास्तु शस्त्र के अनुसार इस पौधे को किस दिशा में लगाना चाहिए और इस पौधे के क्या लाभ हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के साथ-साथ बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए भी सहायक होते हैं. घर में मनी प्लांट लगाने से सुख समृद्धि आती है. ठीक वैसे ही क्रासुला के पौधे को घर में या कार्यस्थल में लगाने से धन का आगमन बढ़ता है.
- क्रासुला को लकी प्लांट, जेड पलांट या गुड लक प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. वास्तु के अतिरिक्त फेंगशुई में भी इसका विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहती है.
- यदि आप ऑफिस में तनाव मुक्त रहना चाहते हैं और साथ ही आपको पदोन्नति की भी इच्छा है तो आपको अपने कार्यस्थल में दक्षिण-पश्चिम दिशा में क्रासुला का पौधा रखना चाहिए. इस दिशा में क्रासुला रखने से आपको अपने सभी कार्यों में सफलता मिलने लगेगी.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला के पौधे को धन का पौधा माना जाता है. मान्यता है कि इसे घर में लगाने से धन संबंधी सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है. इतना ही नहीं आपके पास आय के नए साधन भी आ सकते हैं.
- क्रासुला के पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तो बना रहता है लेकिन इसे सही दिशा में लगाना बेहद आवश्यक है. इसे आप घर के मुख्य द्वार के दाईं तरफ लगा सकते हैं. ऐसे करने से घर में घर में धन की आवक बनी रहती है.
Perfume Fragrance: कब करें इन 6 सुगंध का प्रयोग, शरीर पर कैसे करें इस्तेमाल? जानें इसके फायदे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.