Vastu Tips: दैनिक जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व हैं. पूजा के अलावा,  घर में सुख, शांति, समृद्धि और माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई लोग वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं. जीवन में धन की कमी से बचने के लिए ये उपाय किए जाते हैं. कहते हैं जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. वहां सुख-समृद्धि बनी रहती और धन की कमी नहीं होती है, लेकिन अगर देवी लक्ष्मी नाराज होती है तो घर में दरिद्रता आती है.


धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उनका पैसा टिकता नहीं है. इसलिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा के साथ वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी है. लोगों की ऐसी कुछ आदतें हैं जो अक्सर पैसों को रखते समय या गिनते समय करते हैं, जो वास्तु शास्त्र के नियमों के खिलाफ है. जिसके कारण आप से मां लक्ष्मी बार बार नाराज हो रही हैं और आपसे दूर जा रही हैं. आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में  हैं.

रुपयों में ना लगाएं थूक (Don't spit on money)- कई बार आपने देखा होगा की वो नोटों को गिनते समय  बार-बार थूक लगाते हैं. जो वास्तु शास्त्र( vastu tips) के अनुसार गलत है. हिन्दू धर्म में मां लक्ष्मी धन की देवी हैं, जिनकी हम सब पूजा करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार रुपये पर बार-बार थूक लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐसा केवल धार्मिक रूप से गलत नहीं है बल्कि विज्ञान भी ऐसा मानती है कि बार नोट पर बार-बार थूक लगाने से नोट में लगी गंदगी पेट में जा सकती है और पेट जुड़ी बीमारी हो सकती है. इसलिए हमेशा नोट गिनते समय पाउडर का इस्तेमाल करें, थूक  नहीं.

पर्स में रखें सिर्फ पैसे (Keep only money in purse)-साफ सफाई के अलावा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी पैसों के रखरखाव से भी नाराज हो जाती हैं.  वास्तु शास्त्र की माने तो पर्स में पैसों के अलावा कोई और चीज नहीं रखनी चाहिए. कुछ लोग पर्स में खाने पीने का सामान या मेकअप का सामान भी रखते हैं. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. तो भूल कर भी झूठी चीजों को पर्स में ना रखें. 


 

मेहनत की कमाई - जल्दी अमीर बनने के लालच में कुछ लोग अपराध करने लगते  हैं.  ऐसा करके लोग कुछ देर के लिए तो अमीर हो जाते हैं, लेकिन लंबे वक्त तक आप नहीं रह पाएंगे.  इसलिए  कभी भी जीवन में पैसा गलत काम करके  ना कमाएं.  

 

पैसों का अहंकार -  अगर आपके पास पैसे हैं तो उस बात का कभी ना घमंड करे. साथ पैसों के होते हुए गरीब होने का दिखावा करना या बार बार ये कहना की पैसे नहीं उससे भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

 

 लक्ष्मी का करें सम्मान - भारतीय समाज में बहु बेटियों को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है. जिनका हमेशा सम्मान करें. उन्हे आदर दें. अगर वो खुश होंगी तो मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान होंगी. 

 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.