Money Plant ke Upay: वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का खास महत्त्व बताया गया है. माना जाता है कि मनी प्लांट लगाने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है. घर में सुख समृद्धि का वास होता है. व्यापार में लाभ होता है. इसलिए लोग इसे अपने ऑफिस और दुकान में रखते हैं. लेकिन मनी प्लांट से जुड़ी कुछ बातें लोगों को जरूर जान लेना चाहिए. क्योंकि मनी प्लांट से सम्बंधित एक गलती भी व्यक्ति को कंगाल बन देती है. उसका भरा-पूरा परिवार बिखर जाता है.
मनीप्लांट रखने की दिशा जानें: सुख-समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति के लिए मनीप्लांट को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी होता है. अगर इस पौधे को गलत दिशा में रखा गया तो घर में संपन्नता की जगह विपन्नता आ जायेगी. इस लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मनीप्लांट भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि उत्तर-पूर्व दिशा में मनी प्लांट रखने से व्यक्ति कर्ज तले दब जाता है. मनी प्लांट रखने की सही दिशा दक्षिण-पूर्व की दिशा होती है.
मनी प्लांट को ऊपर की ओर बढ़ने दें: मनीप्लांट बहुत तेजी से बढ़ने वाला पौधा है. इस लिए इस के पास रस्सी या कोई छड़ी लगा देना चाहिए ताकि यह पौधा छड़ी या रस्सी के सहारे ऊपर की ओर बढ़ता जाए. इससे घर का ग्रोथ हमेशा ऊपर की ओर होता है.
सूखने वाले हिस्से को काट दें: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सूख रहे मनीप्लांट को अशुभ सूचक माना जाता है. कहा जाता है कि सूखता मनीप्लांट घर की आर्थिक स्थिति को बदतर बना देता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इस लिए जब मनीप्लांट के पत्ते सूखने लगे तो इस हिस्से को काट देना चाहिए.
मनीप्लांट को रखें घर के अंदर: मनीप्लांट को हमेशा घर के अंदर रखना ही शुभ होता है. वास्तु के अनुसार मनीप्लांट को घर के बाहर रखना अशुभ माना जाता है. वैसे भी इस पौधे की ग्रोथ के लिए सूर्य के प्रकाश की ज्यादा जरूरत नहीं होती है.
भूलकर भी न करें गिफ्ट: मनीप्लांट का पौधा भूलकर भी किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से शुक्र नाराज होते हैं. क्योंकि शुक्र ग्रह सुख-शांति और धन के कारक ग्रह है. उनकी नाराजगी से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.