Vastu Tips: कर्ज से हैं परेशान, तो काम आएंगे वास्तु से जुड़े ये 5 अचूक उपाय
Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जो आर्थिक परेशानियों से बाहर निकालने का काम करते हैं. कर्ज से मुक्ति के लिए आप वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय अपना सकते हैं.
Vastu Tips for Money: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व माना जाता है. वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख-समृद्धि लाती है जबकि नकारात्मक ऊर्जा जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आता है. घर का वास्तु खराब हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहता है. आर्थिक रूप से भी उसे कई तरह की समस्या उठानी पड़ती है. यहां तक की उसे कर्ज भी लेना पड़ जाता है. हालांकि वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जो इन परेशानियों से बाहर निकालने का काम करते हैं. कर्ज से मुक्ति के लिए आप वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय अपना सकते हैं.
- घर का खराब वास्तु आर्थिक समस्या पैदा करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार शौचालय अगर घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बना हो तो व्यक्ति हमेशा कर्ज के बोझ में दबा रहता है. इसलिए घर की इस दिशा में शौचालय ना बनवाएं.
- कर्ज मुक्ति के लिए कांच लगवाना बहुत शुभ माना जाता है. यह कांच घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में लगवाना चाहिए. ध्यान रहे कि यह लाल, सिंदूरी या मैरून रंग का ना हो.
- कर्ज से जल्द से जल्द मुक्ति पाने के लिए वास्तु का ये उपाय बहुत कारगर है. अपने धन को घर या दुकान की उत्तर दिशा में रखें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति तो मिलती ही है, साथ ही धन लाभ भी होता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार आर्थिक समस्या दूर करने के लिए आपको घर में छोटे-मोटे बदलाव भी करने चाहिए. जैसे मुख्य द्वार के पास एक और छोटा-सा द्वार लगवाने से घर में धन का आगमन होता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कर्ज की किस्त हमेशा मंगलवार के दिन ही चुकानी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से कर्ज जल्दी उतर जाता है.
Somwar Upay: भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो सोमवार के दिन जरूर करें ये 6 काम, पूरी होगी हर मनोकामना
Capricorn Traits: एक साथ कई काम करने में माहिर होते हैं मकर राशि वाले, जानें इनकी खूबियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.