Vastu Tips For Morning: कहते हैं कि अगर सुबह अच्छी होती है तो पूरा दिन बहुत अच्छा बिताता है, पर रोज ऐसा हो नहीं पाता। किसी ना किसी कारण से पूरा दिन खराब जाता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनको सुबह उठकर देखते ही आपके साथ अशुभ हो सकता है या फिर आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. अगर आप अपनी सुबह को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो सुबह उठते ही इन चीज़ों को बिलकुल भी ना देखें.



  • सुबह उठकर जंगली जानवरों की अक्रामक तस्वीरों को नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने से पूरा दिन बेकार हो सकता है और बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं.

  • सुबह उठने के बाद कभी भी भूल से बंद घड़ी की तरफ नहीं देखना चाहिए, क्योंकि यह बुरे समय की प्रतीक मानीं जातीं हैं.

  • सुबह उठकर अपनी या किसी अन्य की परछाई बिल्कुल नहीं देखनी चाहिए. नहीं तो आपको कोई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • सुबह के समय कभी झूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मां लक्ष्मी रूठ कर चलीं जातीं हैं.

  • सुबह के समय किसी कुत्ते को घर के बाहर लड़ाई करते हुए नहीं देखना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.

  • सुबह के समय कभी भी आइना नहीं देखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि सुबह उठते ही आइना देखने से रात भर की सभी नकारात्मकता आइने से आपको प्राप्त होती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :-Vastu Tips: इस एक चीज को घर में रखने से कभी नहीं होती पैसों की कमी


Vastu Tips For Mirror: घर का आईना पलट सकता है आपकी किस्मत, रखें इन बातों का ध्यान