Vastu tips for 2023: नए साल की शुरुआत में अब सिर्फ एक महीने का समय बचा है. नए साल में वास्तु के कुछ उपाय करके आप 2023 को सुख-समृद्धि से भरपूर बना सकते हैं.  वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. आने वाला नया साल आर्थिक, पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के लिए शुभ रहे इसलिए साल की शुरुआत में ही अपने घर में वास्तु से जुड़ी कुछ चीजें जरूर लाएं. माना जाता है कि इन्हें लाने से साल भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में. 


धातु का कछुआ


नई साल की शुरुआत से पहले अपने घर में धातु का कछुआ लाएं. ये कछुआ घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि लेकर आता है. वास्तु शास्त्र में धातु के कछुए को बहुत शुभ माना गया है. इसे समृद्धी का प्रतीक चिह्न माना जाता है. साल 2023  शुरू होने से पहले आप अपने घर में पीतल, कांसे या चांदी से बना कछुआ ला सकते हैं. ये किस्मत के दरवाजे खोल सकता है.


चांदी का हाथी


नव वर्ष 2023 शुरू होने से पहले अपने घर में चांदी का हाथी ले आएं. ध्यान रखें कि ये हाथी ठोस चांदी का होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ठोस चांदी के हाथी के प्रभाव से राहु और केतु का बुरा प्रभाव खत्म होने लगता है. इसे रखने से व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है और नौकरी में तरक्की होती है. चांदी का हाथी घर में शांति और सुख-समृद्धि लेकर आता है.


मोर पंख


मोर पंख को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. नया साल 2023 शुरू होने से पहले आप भी अपने घर में मोर पंख ला सकते हैं. वास्तु शास्त्र में मोरपंख को बहुत चमत्कारिक माना जाता है. इसे घर में रखने से राह में आने वाली सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. घर में एक से तीन मोरपंख रखने से शुभ परिणाम मिलते हैं.


मोती शंख


नए साल 2023 से पहले घर में मोती शंख ले आएं. मोती शंख की विधि-विधान से पूजा करें और इसे अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रख दें. इससे घर में धन-संपत्ति का आगमन बना रहता है. मोती शंख रखने से बिजनेस और नौकरी में तरक्की होती है और धन लाभ होता है.


ये भी पढ़ें


नए साल में धन कुबेर और लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर लगाएं घर में, बनी रहेगी सुख-सम़ृद्धि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.