पेड़ पौधे केवल जीवनदान ही नहीं देते हैं बल्कि जीने का नज़रिया भी देते हैं. इसीलिए बाकी कुछ चीजों की ही तरह वनस्पति भी हमारे लिए वो कुदरत की नेमत से कम नहीं है. यूं तो घर की सजावट से लेकर कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में पेड़ पौधे अहम भूमिका निभाते हैं. घर के भीतर, घर के बाहर, गार्डन में..हर किसी के घर में पौधे या ज्यादा जगह है तो बड़े पेड़ भी मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए भी वास्तु में दी गई कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है.? 


जी हां... वास्तु शास्त्र में घर में लगाए जाने वाले पेड़ पौधों के बारे में भी उपयुक्त दिशा के बारे में बताया गया है जिसका अनुसरण किया जाए तो ना केवल सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है बल्कि और भी कई चमत्कारिक फायदे आपको हो सकते हैं. 


उत्तर पूर्व दिशा


सबसे पहले इस दिशा के बारे में जानते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस दिशा में छोटे पौधे लगाए जाने तो शुभ फल देते हैं. अक्सर लोग रोज़मर्रा की ज़रुरत में आने वाले पौधे जैसे तुलसी, धनिया, पुदीना इत्यादि घर पर ही लगा लेते हैं. और वास्तु की माने तो इन पौधों को पूर्व दिशा या फिर उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. इनके अलावा कुछ सुगंधित फूलों जैसे लिली और गेंदे के पौधे भी इसी दिशा में उत्तम माने गए हैं. इसका कारण ये है कि पूर्व दिशा से सूर्य की रोशनी घर में प्रवेश करती हैं ऐसे में अगर बड़े पौधे इस तरफ लगा दिए जाए तो सूर्य की रोशनी को घर में आने से रोकते हैं. 


उत्तर दिशा



वास्तु शात्र में इस दिशा को धन की दिशा कहा जाता है इसी कारण यह दिशा सुख, ऐश्वर्य व वैभव की दिशा मानी जाती है. इसीलिए इस दिशा में भी किसी तरह का अवरोध नहीं होना चाहिए. यहां भी छोटे और खुशबूदार पेड़ पौधों को लगाया जा सकता है. इस दिशा में केला, आंवला, गेंदा, गुलाब या खासतौर से नीले रंग के फूलों वाला कोई पौधा लगाया जा सकता है. 


दक्षिण दिशा


अगर आप किन्ही बड़े व घने पेड़ों के पौधे लगाना चाहते हैं तो आप इसके लिए दक्षिण दिशा का ही चयन करें. वहीं किसी वजह से दक्षिण दिशा में बड़े पौधे नहीं लगा सकते तो फिर पश्चिम दिशा का भी चयन किया जा सकता है. इसके लिए तर्क ये है कि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह उत्तर से दक्षिण की तरफ व पूर्व से पश्चिम की तरफ होता है. इसीलिए अगर आप पश्चिम या दक्षिण दिशा में बड़े पेड़ लगाएंगे तो सकारात्मक ऊर्जा घर में ही रुक जाएगी. वहीं दक्षिण दिशा में लाल रंग के फूलों के पौधे की अहमियत बताई गई है.


पश्चिम दिशा


आमतौर पर लोग यह सोचते हैं कि घर में पीपल का पेड़ हो तो काफी नुकसानदायक होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बल्कि पीपल का पेड़ घर में काफी शुभ माना गया है बशर्ते वास्तु के अनुसार वो सही दिशा में लगा हो तो. पश्चिम दिशा में अगर आप किसी पेड़-पौधे को लगाना चाहते हैं तो पीपल का पेड़ लगाया जा सकता है. इसके अलावा इस दिशा में सफेद रंग के फूलों के पौधे उत्तम माने गए हैं. 


ये भी पढ़ें ः VASTU: घर के सामने अगर हैं ये 5 चीजें, तो पैदा होगी नेगेटिव एनर्जी