Vastu Tips for Land: मनुष्य अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा लगा करके अपने लिए घर बनाने की सोचता है. इसके लिए यह जानना आवश्यक है कि किस तरह के जमीन के ऊपर घर बनाना हितकर रहेगा. जमीन की खरीदते समय ही यह ध्यान रखना है कि उस भूखंड की आकृति वास्तु (Vastu Tips) के हिसाब से ठीक है या नहीं. भूखंड का आकार प्रकार ही यह तय करता है कि इस पर किस तरह का मकान बनेगा और उसमें रहने वाले लोगों का उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा. इसके लिए किसी वास्तु विशेषज्ञ (Vastu Expert) से सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है.


इस तरह का प्लाट खरीदने से होती है हानि


गोलाकार प्लाट (Circular Plots)


गोलाकार प्लाट (Circular Plots) घर बनवाने के लिए उचित नहीं होता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार इस भूखंड में मकान बनवाने से लोगों का स्वास्थ ठीक नहीं रहता है क्योंकि इसकी ऊर्जा केंद्रीकृत रहती है. ऐसे स्थान पर घर बनाना घर में रहने वाले लोगों के लिए अशुभ होता है. गोलाकार प्लाट (Circular Plots) का उपयोग व्यवसायिक रुप से किया जा सकता है. उसमें भी भवन का निर्माण गोलाकार ही होगा. रहने के लिए ऐसे प्लाट पर बना घर लोगों के सामाजिक और आर्थिक स्तर के लिए अच्छा नहीं होता है.


त्रिभुजाकार प्लाट (Triangular Plots)


वास्तु के अनुसार (Vastu Tips) त्रिभुजाकार प्लाट (Triangular Plots) पर मकान बनवाने से उसमें रहने वाले लोगों को तमाम तरीके की परेशानियां का सामना करना पड़ता है. ऐसे प्लाट में मकान बनवाने से लोगों को मानसिक तनाव हो जाता है. घर में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझना पड़ता है. इस घर में कभी भी आर्थिक उन्नति नहीं होती है. घर में सदा कंगाली छाई रहती है. त्रिभुजाकार प्लाट (Triangular Plots) में मकान बनाने से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ जाती है. इसलिए इन तमाम तरह की परेशानियों से बचने के लिए त्रिभुजाकार प्लाट (Triangular Plots) नहीं लिया जाता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.