Vastu Tips for Pregnant Women: ऐसा होगा गर्भवती महिला का कमरा, तो बच्चा होगा स्वस्थ और खुशमिजाज
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार गर्भवती के कमरे में अगर कुछ चीजों को रखने से मां और बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहता है. साथ ही बच्चे में अच्छे गुणों का विकास होता है.
Pregnant Woman Room Vastu Tips: मां बनना हर महिला के लिए बहुत खास होता है. यह वो समय होता है जब महिला को अपना विशेष ध्यान रखना पड़ता है, ताकि बच्चे का विकास शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक तरह से हो सके. वास्तु के अनुसार, ऐसे समय पर आस-पास की चीजें बच्चे पर असर डालती हैं इसलिए गर्भवती महिला (Pregnant Woman)का कमरा ऐसा होना चाहिए जिससे बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव पड़े. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, कैसा होना चाहिए गर्भवती महिला का कमरा.
इन चीजों को कमरे में जरूर रखें
- गर्भवती महिला के रूम में मोर पंख जरूर रखें.यह मां और बच्चे दोनों के लिए अच्छा माना जाता है.
- कमरे में अगर लड्डू गोपाल जी की कोई मूर्ति जरूर रखें. यह उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए काफी शुभ मानी जाती है.
- गर्भवती महिला के कमरे में रामायण या श्रीमद्भागवत पुराण रखें.माना जाता है रोज यह ग्रंथ पढ़ने से बच्चा भगवान की देखरेख में रहता है.
- कमरे में तांबे की धातु से बनी कोई एक वस्तु रखें इससे गर्भवती महिला और बच्चे पर बुरी नजर और नकारात्मकता का असर नहीं होता.
- कमरे में पीले चावल रखें.ऐसा करना शुभ माना जाता है.गर्भवती महिला हमेशा पॉजिटिव फील करती है और होने वाला बच्चा भी स्वस्थ रहता है.
- गर्भवती महिला का कमरा ऐसा हो जो हवादार हो और इसमें सूरज की रोशनी आसानी से आ सके.
- गर्भवती महिला कमरे में मुस्कुराते हुए बच्चे की तस्वीर लगाएं. इस फोटो को वहां लगाएं जहां महिला नजर बार-बार पड़ती हो. इससे महिला का मन खुश रहता है.
- कमरे में भगवान कृष्ण की बांसुरी और शंख रखे ऐसा करने से बच्चा शांत और हंसमुख स्वभाव का होता है.
- गर्भवती महिला के कमरे का रंग गुलाबी रखें. गुलाबी रंग खुशी का प्रतीक माना जाता है.
ये भी पढ़ें :- Astrology: वर और कन्या के विवाह में बाधा, अड़चन आ रही है तो सावन शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को करें ये काम
Shani Vkari 2022: शनि वक्री हों तो इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, लापरवाही पड़ सकती है भारी
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.