एक्सप्लोरर
Advertisement
वास्तु टिप्स: इन उपायों से घर में सास-बहू के झगड़े होंगे खत्म, बढ़ेगा प्यार
दरार ज्यादा बढ़ने पर घर में नकारात्मकता का माहोल बनने लगता है जिससे सिर्फ सास बहू ही नहीं बल्कि परिवार के बाकी सदस्य भी उदास रहने लगते है, निराशा छाने लगती है. इसीलिए ज़रुरी है कि दोनों के बीच भले ही हल्की फुल्की नोक झोक चलती रहे. लेकिन फिर भी दोनों के प्यार और सम्मान ज़रुर हो.
सास-बहू का रिश्ता….यानि थोड़ा सा खट्टा, थोड़ा सा मीठा. लेकिन कई बार इस रिश्ते में इतनी कड़वाहट पैदा हो जाती है कि ये बोझ बनने लगता है. दरार ज्यादा बढ़ने पर घर में नकारात्मकता का माहोल बनने लगता है जिससे सिर्फ सास बहू ही नहीं बल्कि परिवार के बाकी सदस्य भी उदास रहने लगते है, निराशा छाने लगती है. इसीलिए ज़रुरी है कि दोनों के बीच भले ही हल्की फुल्की नोक झोक चलती रहे. लेकिन फिर भी दोनों के प्यार और सम्मान ज़रुर हो. लेकिन अगर आपके रिश्ते में प्यार कम लड़ाई ज्यादा है...विश्वास कम अनबन ज्यादा है तो चलिए आपको बताते हैं वास्तु शास्त्र के कौन से उपाय आपके रिश्ते में मिठास ला सकते हैं.
सास-बहू अपनाएं ये वास्तु टिप्स
- अगर आप उन सास बहू में से एक हैं जिनके बीच अकसर अनबन रहती है. तो आपको अपने रिश्ते में प्यार को बढ़ाने के लिए दोनों के कमरे में लाल रंग का फोटो फ्रेम रखना चाहिए जिसमें दोनों की एक साथ खीची गई तस्वीर लगाएं
- अगर आपकी किचन की कैबिनेट का रंग काला है तो उसे तुरंत बदल दें. कहते हैं कि काले रंग की रेडिएशन महिलाओं की सेहत के लिओ भी अच्छी नहीं होती. तो वहीं इससे रिश्तों में भी कड़वाहट आती है. चूंकि महिलाओं का ज्यादा समय किचन में गुज़रता है इसीलिए किचन की कैबिनेट को काले रंग का कभी ना रखें.
- घर में चंदन की मूर्ति रखने से भी आपके रिश्ते को और भी सुंदर बनाया जा सकता है. लेकिन ज़रुरी है कि मूर्ति ऐसी जगह रखी जाए जहां सबकी नज़र उस पर ज़रुर पड़े. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इन उपायों में दोनों के बीच झगड़े धीरे धीरे कम हो जाते हैं.
- घर में कूड़ेदान कहा जाता है इसका ध्यान भी रखना ज़रुरी है. क्योंकि इसका सीधा संबंध रिश्तों में आए तनाव से होता है. कहा जाता है कि कूड़ेदान घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में आई कड़वाहट मधुरता में बदल जाएगी.
- दक्षिण पश्चिम दिशा को डोमिनेटिंग डायरेक्शन माना जाता है. और इसीलिए घर में सास ससुर का कमरा साउथ वेस्ट में ही होना चाहिए. अन्यथा सास बहू के झगड़े का कारण बनता है.
- अगर सास बहू अपने रिश्ते में प्यार बनाए रखना चाहती हैं तो घर में गुलाब, चंपा, चमेली के फूल खासतौर से रखने चाहिए. तो वहीं तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा ज़रुर करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion