अगर आप बिजनेसमैन हैं और अपनी कोई दुकान चलाते हैं तो आपको कई बार मुनाफे के साथ साथ नुकसान भी उठाना पड़ता होगा. लेकिन वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों को जानकर आप दुकान में होने वाले छोटे बड़े नुकसान से बच सकते हैं. अगर आप भविष्य में दुकान खोलने भी जा रहे हैं तो भी आप इन वास्तु उपायों को कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं.
दुकाने से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स
- अगर आप नई दुकान खरीदने जा रहे हैं तो आपको सिंहमुखी दुकान खरीदनी चाहिए. ऐसी दुकान का आगे का हिस्सा अधिक चौड़ा और पीछे का हिस्सा कम चौड़ा होता है.
- अगर आप दुकान का निर्माण कराने जा रहे हैं तो मुख्य द्वार पर ढ़लान नहीं होनी चाहिए क्योंकि वास्तु के नज़रिए से ये ठीक नहीं समझा जाता.
- दुकान के एंट्री गेट पर दहलीज़ भी नहीं बनानी चाहिए क्योंकि इससे बिजनेस पर नेगेटिव असर पड़ता है.
- अगर नई दुकान ढूंढ रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उस दुकान के सामने कोई पेड़, सीढ़ी या किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इससे व्यापार पर नुकसान की मार पड़ती है.
- दुकान के गल्ले पर बैठने के लिए हमेशा ऐसा स्थान चुनें जिससे आपका मुंह उत्तर या पूर्व की ओर रहे. इससे ग्राहक और दुकानदार की कीमतों को लेकर बहस कम होती है.
- जब भी दुकान में झाडू लगाएं तो दुकान का कचरा बाहर सड़क पर निकालकर ना फेंके. बल्कि कचरे को दुकान के दक्षिण पश्चिम दिशा में इक्ठ्ठा कर दें या फिर इसी दिशा में कूड़ेदान रखें और उसमें कूड़ा डालें.
- दुकान से बाहर कूड़ा निकाल देने से दुकान की आमदनी पर खासा असर पड़ता है.
- दुकान में कभी भी अतिक्रमण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुकान के वास्तु पर असर पड़ता है. और वास्तु बिगड़ने से आमदनी पर सीधा असर पड़ता है.
- यूं तो हर कोई दुकान पर भी भगवान का छोटा सा मंदिर रखता है लेकिन दुकान के ईशान कोण में इष्ट देवी या देवता की फोटो लगाई जाए तो अति शुभ फलदायी साबित होता है.
- दुकान की तिज़ोरी या गल्ले में कुबेर यंत्र रखना काफी लाभकारी माना जाता है. वहीं रात को दुकान बढ़ाते समय गल्ले को खाली ना छोड़े, पूरा कैश ना ले जाएं, कुछ पैसा उसमें हमेशा रखना चाहिए.