Vastu Tips For Stairs: वास्तु शास्त्र ऊर्जा पर आधारित है. वास्तु के अनुसार घर में रखे हर सामान और उसकी दिशा में एक ऊर्जा होती है जिसका असर घर के सदस्यों पर पड़ता है. सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख-समृद्धि लाती है जबकि नकारात्मक ऊर्जा जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आता है. घर में कई ऐसी जगहें हैं जिनका वास्तु के हिसाब से पालन ना करने पर वास्तु दोष लगता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है और घर में कंगाली आती है. आइए जानते हैं सीढ़ियों के नीचे क्या नहीं रखना चाहिए.


सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी ना रखें ये चीजें



  • कभी भी सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्‍पल की अलमारी और गहने पैसे की अलमारी न रखें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पल रखने से घर के सदस्यों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. 
    सीढ़ियों के नीचे अगर नल लगा है तो इस बात का ध्‍यान रखें कि उन नलों से पानी लीक न हो, क्योंकि पानी का बहना पैसा बहने के समान होता है.

  • कभी भी सीढ़ियों के नीचे कूड़ा और डस्टबिन ना रखें. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष लगता है. इसकी वजह से घर के सदस्यों में मनमुटाव बना रहता है.

  • सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी पूजाघर, बाथरूम और किचन ना बनाएं. ऐसा करने से घर में सुख-शांति का अभाव होता है. 

  • सीढ़ियों की साफ-सफाई हर दिन होनी चाहिए. गंदी सीढ़ी कभी ना रखें इससे घर में नकारात्मकता आती है. सीढ़ियों के ऊपर अंधेरा न रखें. रोशनी ऐसी होनी चाहिए जो कि ना बहुत तेज हो और ना बहुत हल्‍की.

  • सीढ़ियों की दिशा का भी ध्यान रखना जरूरी है. सीढ़ियां घर के दक्षिण की तरफ नहीं होनी चाहिए. सीढ़ियों की सही दिशा उत्‍तर से पश्चिम की तरफ होनी चाहिए.

  • सीढ़ियों को हमेशा विषम संख्या में रखना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

  • सीढ़ियों के नीचे रोजाना इस्‍तेमाल में आने वाले कमरे भी ना बनवाएं. वास्तु शास्त्र में इसे अनुचित माना गया है. 


ये भी पढ़ें


इन 4 राशि के लोग कम उम्र में ही हासिल कर लेते हैं सफलता, बनते हैं अमीर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.