Vastu Tips For Stairs At Home: घर परिवार की सुख शांति के लिए घर का हर कोना दोषमुक्‍त होना चाहिए. इसलिए अगर घर में सीढ़ियां हैं तो उसके नीचे के खाली स्थान को इस्तेमाल करने से बचें. वास्तु में सीढ़ियों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं. जिनका पालन करके आप अपने घर की खुशहाली और समृद्धि को बनाए रख सकते हैं. आइए जानें कि घर की सीढ़ियों के नीचे किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


इन बातों का रखें ध्यान



  • कभी भी सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्‍पल की अलमारी और गहने पैसे की अलमारी न रखें. ऐसा करने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है.

  • सीढ़ियों के नीचे अगर नल लगा है तो इस बात का ध्‍यान रखें कि उन नलों से पानी लीक न हो, क्योंकि पानी का बहना पैसा बहने के समान होता है.

  • कभी भी सीढ़ियों के नीचे कूड़ा और डस्टबिन ना रखें. ऐसा करना दोष का कारण बनता है.

  • हर दिन सीढ़ियों की साफ-सफाई जरूरी करें, गंदी सीढ़ी कभी ना रखें इससे घर में नकारात्मकता आती है.कभी भी सीढ़ियों के ऊपर अंधेरा न रखें.रोशनी ऐसी होनी चाहिए जो कि ना बहुत तेज हो और ना बहुत हल्‍की.

  • इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ियों की दिशा उत्‍तर से पश्चिम की तरफ हो. भूलकर भी घर के दक्षिण की तरफ सीढ़ी न बनवाएं.

  • सीढ़ियों को हमेशा विषम संख्या में रखना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

  • इस बात का ध्यान रखें कि घर की सीढ़िया चौड़ी होनी चाहिए, ये धन-वैभव का भी कारक होती हैं.

  • वास्तु के अनुसार घर की सीढ़ियां नैऋत्य कोण में होना सीढ़ियों के लिए सबसे अच्छा होता है.

  • दक्षिण दिशा, पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर की सीढ़ियों को भी उत्तम माना गया है.

  • सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी पूजाघर, बाथरूम और रसोई ना बनाएं. ऐसा करने से घर में सुख-शांति का अभाव होता है. 

  • सीढ़ियों के नीचे रोजाना इस्‍तेमाल में आने वाले कमरे भी ना बनाएं वास्तु के अनुसार ये भी गलत है.

  • सीढ़ियों के नीचे के स्‍थान को स्‍टोररूम की तरह प्रयोग करें पर इस बात का ध्‍यान रखें कि इस स्‍थान की नियमित साफ-सफाई हो.


ये भी पढ़ें :- Bathroom Vastu dosh: बाथरूम-टॉयलेट साथ बनाने की भूल न करें, परिवार पर आ सकती है ये 4 परेशानियां


Friday Laxmi Puja: लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए कल बन रहा है विशेष संयोग, 8 जुलाई को नवमी की तिथि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.