आमतौर पर लोग जब भी घर का निर्माण कराते हैं तो नक्शे और ज़रुरत के हिसाब से घर बनवा लेते हैं लेकिन इन सबमें वो बहुत ही ज़रुरी वास्तु को भूल जाते हैं. यही कारण है कि उन्हें गृह निर्माण के बाद कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अलग अलग वास्तु दोषों के कारण आर्थिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक समस्याएं भी सामने आती हैं. 


वास्तु शास्त्र में घर में बनाई जाने वाली सीढ़ियां भी काफी महत्व रखती है. आमतौर पर लोग सीढ़ियों को इतना महत्व नहीं देते और जैसे मर्ज़ी, जिस दिशा में उनका निर्माण करवा देते हैं. लेकिन वास्तु की दृष्टि से ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है. अगर वास्तु के अनुसार सीढ़ियों का निर्माण ना कराया जाए तो वास्तु दोष लगता है जिससे परेशानियां घर कर जाती है. 


किस दिशा में बनें सीढ़ियां


सबसे पहले आपको यह जानना बेहद ज़रुरी है कि जब भी सीढ़ी का घर में निर्माण हो तो वो किस दिशा में उपयुक्त माना गया है. दक्षिण, दक्षिण पश्चिम या फिर पश्चिम दिशा में सीढ़ी का निर्माण करना लाभकारी माना गया है. 


कैसा हो सीढ़ियों का आकार


सीढ़ी की दिशा के बाद अगर इसके आकार की बात करें तो सीढ़ियां चौड़े आकार की होनी चाहिए. संकरी सीढ़ियां वास्तु में शुभ नहीं मानी गई हैैं. चौड़ी सीढ़ियां घर में शुभता लाती हैं.


सीढ़ियों के नीचे बाथरूम निर्माण की मनाही


आज के दौर में जगह की कमी है. यही कारण है कि लोग छोटी सी छोटी जगह का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं. अक्सर लोग सीढ़ियों के नीच खाली जगह देखकर वहां पर बाथरूम का निर्माण करा देते हैं लेकिन वास्तु के नज़रिए से ये बिल्कुल भी उचित नहीं माना गया है. वास्तु के अनुसार सीढ़ी के नीचे बाथरूम बनाने का व्यापक असर घर की आर्थिक व्यवस्था पर पड़ता है ना घर में पैसे टिकते हैं और ना ही बरकत होती है. 


घुमावदार सीढ़ियां कराती हैं नुकसान


अक्सर घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग घुमावदार डिज़ाइनर सीढ़ियां लगवाते या बनवाते हैं . भले ही ये घर की सुंदरता में चार चांद तो लगाती ही हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी बताए गए हैं. कहते हैं इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा को नुकसान पहुंचता है. 


वहीं अब सवाल ये कि अगर घर का निर्माण पहले ही हो चुका है और सीढ़ियों के निर्माण में वास्तु का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया तो ऐसे में क्या किया जा सकता है? तो इसका जवाब भी वास्तु में दिया गया है. इसके लिए आप स्टोन पिरामिड की स्थापना कर सकते हैं. इससे फायदा ये होगा कि आप बिना किसी छेड़छाड़ के ही कई तरह के वास्तु दोषों से मुक्ति पा सकेंगे.


ये भी पढ़ेंः VASTU: घर की इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं स्टोर रूम, मुश्किलों का करना पड़ सकता है सामना