Vastu Tips For Wallet: वास्तु शास्त्र में दिशाओं के साथ-साथ घर में रखी हर चीज का खास महत्व माना गया है. वास्तु के अनुसार व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करती है कि वो अपने पर्स में क्या रखता है. वास्तु में पर्स से जुड़े भी कुछ खास नियम बनाए गए हैं. इसके अनुसार रखी कुछ चीजें आपकी आर्थिक तंगी का कारण बन सकती हैं. आइए जानते हैं कि पर्स में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए.
पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीजें
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में भूलकर भी कोई पुराना बिल नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. पर्स में फालतू की चीजें रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. पर्स में रखा पुराना कागज धीरे-धीरे रद्दी बन जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में फालतू कागज रखने से पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं. पर्स में रखे अनावश्य बिल आर्थिक तंगी का कारण बनते हैं.
- पर्स में कभी भी किसी जीवित या मृत व्यक्ति की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के अनुसार पर्स में कभी भी किसी देवी देवता की भी तस्वीर नहीं रखना चाहिए. पर्स में ऐसी तस्वीरें रखना अशुभ माना जाता है ऐसा करने से व्यक्ति के ऊपर कर्ज बढ़ता है और वास्तु दोष लगता है. माना जाता है कि पर्स में मां लक्ष्मी वास करती हैं.
- पर्स में कभी भी रुपयों को तोड़-मरोड़ कर नहीं रखना चाहिए. पर्स में पैसा हमेशा खोल कर रखना ही सही होता है. पैसों को मोड़ कर रखने से वास्तु दोष लगता है और आर्थिक संकट आ जाता है. पर्स में नोट और सिक्के कभी भी एक साथ नहीं रखने चाहिए.पर्स में सिक्कों को और नोटों को हमेशा अलग-अलग पॉकेट में ही रखें.
- वास्तुशास्त्र के मुताबिक पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में चाबी रखने से व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता आ जाती है. इसलिए पर्स में कभी भी गलती से भी चाबी ना रखें. माना जाता है कि चाबी रखन से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
- वास्तुशास्त्र के मुताबिक पर्स में कभी भी कटे-फटे नोट नहीं रखने चाहिए. अगर आपके पर्स में पहले से ही कोई फटा नोट है तो इसे बदल दें. फटे हुए पर्स का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि फटा पर्स रखने से लक्ष्मी माता रूठ जाती हैं.
- वास्तु के अनुसार पर्स में कभी भी उधार का धन नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि पर्स में उधार का धन रखने से कर्ज का बोझ बढ़ता है और आर्थिक नुकसान भी होने लगता है.
ये भी पढ़ें
राशि के अनुसार जानें अपना शुभ रंग, इन रंगों के इस्तेमाल से चमकेगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.