Vastu Tips for Office and Shop: जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत ही महत्व है. कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग बहुत अधिक मेहनत करने के बावजूद भी तरक्की नहीं करते. उन्हें हमेशा धन की कमी बनी ही रहती है. ऐसी स्थिति में उन्हें वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन जरुर करना चाहिए.


कार्यस्थल पर बैठे दक्षिण दिशा में मुंह करके


वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस या दुकान में कभी भी दक्षिण दिशा में मुंह करके न बैठे नहीं तो प्रगति रुक जाती है. यदि नौकरी और व्यापर में तरक्की चाहते हैं तो आप पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा कीओर ही मुंह करके बैठे.


ईशान कोण पर पूजास्थल


कार्य स्थल पर मंदिर हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए. बैठते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिये कि कभी भी मंदिर की तरफ पीठ न हो. इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आती है. ऑफिस या दुकान में अपनी कुर्सी रखते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कुर्सी के पीछे मंदिर न हो.


कुर्सी के पीछे खाली जगह हो


वास्तु के अनुसार, जहां आप बैठते हैं वहां आपकी कुर्सी के पीछे खाली स्थान नहीं होना चाहिए. कुर्सी के पीछे खाली जगह होना अशुभ माना जाता है. इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपकी कुर्सी के पीछे दीवार हो. साथ ही जिस टेबल पर आप बैठ रहें हों वह टेबल आयताकार होनी चाहिए.


उचित स्थान पर ही रखें तिजोरी


कार्यस्थल या दुकान में तिजोरी को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां पर तिजोरी का दरवाजा खुले तो तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा में हो. इसके साथ ही कभी भी पैसों को इधर-उधर या अलग- अलग जगहों पर न रखें.



NavGrah: नवग्रहों को करना है प्रसन्न, तो जानिए किस ग्रह का है कौन सा मंत्र !


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.