Vastu tips for Gift: उपहार जीवन में खुशियां लाते हैं. जन्मदिन, शादी, गृहप्रवेश आदि हर शुभ अवसर पर गिफ्ट देने और लेने से रिश्तों में खुशहाली आती है. वैसे तो उपहार का मूल्य नहीं होता क्योंकि अच्छी भावना से दिया एक छोटा सा फूल भी कीमती होता है, लेकिन कई चीजें ऐसी हैं जो हमें उपहार में कभी स्वीकार नहीं करनी चाहिए और न ही ऐसी वस्तुएं किसी को भेंट करें. ये वस्तुएं जीवन में खुशियों की जगह परेशानियों का सबब बनती हैं. आइए जानते हैं कौन सी ऐसी चीजें हैं जो तौहफे में नहीं देनी-लेनी चाहिए.


जानवर


गिफ्ट में कभी किसी को हिंसक जानवर जैसे शेर, बाघ आदि की तस्वीरें नहीं देना चाहिए. ये अशुभ माना जाता है. उपहार में आईं ऐसी तस्वीरों को घर में कभी नहीं लगाना चाहिए इससे घर की शांति भंग होती है. वहीं नुकीली चीजें भी या धारदार हथियार भी तौहफे में देना और लेना वर्जित माना जाता है.


रूमाल


मान्यता है कि उपहार में रूमाल लेना-देना नहीं चाहिए. अक्सर रक्षाबंधन पर बहनें भाईयों को रूमाल भेंट करती हैं, लेकिन शास्त्रों के मुताबिक ऐसा करना अनुचित है इससे रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं, तनाव बढ़ जाता है.


डूबता सूरत


प्रकृति से जुड़ी तस्वीर जैसे रेगिस्तान, सूखा पेड़, डूबता जहांज, डूबता सूर्य आदि, इन तस्वीरों को भूलकर भी किसी को न दें और न ही लें. इनका घर में होना परेशानियों को न्योता देने जैसा है.


घड़ी


अक्सर विवाह या गृह प्रवेश में घड़ी दी जाती है लेकिन ऐसा करना शुभ नहीं होता. घड़ी उपहार में देने का प्रगति में रूकावटें आने को दर्शाता है.


Durva Upay: दूर्वा के इन 4 उपायों से निकलेगा हर परेशानी का हल, अपनाकर देखें


Chanakya Niti: इस एक काम को हमेशा अकेले में ही करें, तभी मिलेगी सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.