Home Vastu Tips: नया साल शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं. हर कोई नए साल की शुरुआत पूरे जोश और उत्साह के साथ करना चाहता है. नए साल के आगमन से पहले लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. अगर नए साल की शुरुआत में आप अपने घर में कुछ नया करने या फिर पेंट कराने की सोच रहे हैं तो रंगो का चुनाव बहुत सोच-समझ कर करें, वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की दीवार के रंग शारीरिक और मानसिक रूप से हमें प्रभावित करते हैं. माना जाता है कि वास्तु के अनुसार रंगों के इस्तेमाल से जीवन में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं कि नए साल में घर पेंट कराते समय आपको वास्तु के किन नियमों का पालन करना चाहिए.
वास्तु के अनुसार घर में करें इन रंगों का चुनाव
- वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के अन्दर हल्के शेड्स के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. वास्तु में इन रंगों को सात्विक रंग कहा जाता है. ये रगं घर के सदस्यों को मानसिक शांति पहुंचाते हैं. दीपावली से पहले घर को पेंट कराना चाहते हैं तो इन रंगों को प्राथमिकता दें.
- ड्राइंग रूम में हल्के हरे या नीले या आसमानी रंगों का प्रयोग करना बेहतर रहता है. वास्तुशास्त्र में इन्हें कोमल रंग माना जाता है. ये रंग सुकून देते हैं और घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखते हैं.
- वास्तुशास्त्र के मुताबिक बेडरूम को गुलाबी या नारंगी रंग से पेंट करवाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. बेडरूम में लाल रंग के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि इससे दांपत्य जीवन में दरार आती है.
- पूजा घर को पेंट करवाना है तो आप पीले या नारंगी रंग का इस्तेमाल कर सकतें हैं. ध्यान-साधना के लिए ये दोनों रंग बहुत शुभ माने जाते हैं. पीला रंग एकाग्रता बढ़ाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल आप बच्चों के स्टडी रूम में भी कर सकते हैं.
- लाल रंग को बहुच ऊर्जावान रंग माना जाता है. ये सकारात्मकता भी बढ़ाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक किचन को लाल रंग से पेंट करवाने घर के सदस्यों की सेहत अच्छी बनी रहती है.
- अगर आप किसी कमरे में मेडिटेशन, योगा या फिर एक्सरसाइज करते हैं या फिर किसी कमरे में कुछ समय अकेले बिताते हैं तो उस कमरे को नीले रंग से रंगवाएं. इससे आपका मन शांत रहेगा.
- नारंगी रंग यूं तो चटकीला होता है लेकिन इसे लाल रंग से थोड़ा सौम्य माना जाता है. वास्तु में इस रंग को सामाजिकता का प्रतीक समझा जाता है. इस रंग का इस्तेमाल आप घर के उस स्थान में कर सकते हैं जहां घर के सभी लोग एक साथ इकट्ठे होते हैं या फिर जहां साथ मे खाना खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
एलियंस हमले से लेकर सोलर सुनामी तक, ये हैं 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.