Hibiscus Flower Benefit: मनुष्य का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है. समय के साथ दुख और सुख आते है, लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते. हर तरफ से परेशानियां आने लगती है. ऐसे में फूल, पौधे हमारे जीवन में पॉजिटिव एनर्जी ला सकते हैं. वास्तु शास्त्र में कई पुण्यकारी पौधों के बारे में जानकारी दी गई है. वास्तु के अनुसार एक ऐसा फूल है जो हमारी कई समस्याओं को दूर कर सकता है. वो है गुड़हल का फूल. आइए जानते हैं घर में सुख शांति और जीवन में तरक्की के लिए गुड़हल का फूल कैसे फायदेमंद है.
गुड़हल के फूल के फायदे:
- घर में गुड़हल के फूल का पौधा लगाना काफी लाभदायक होता है. लाल रंग साहस का प्रतीक होता है. ऐसे में इसका पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जिनकी कुंडली में सूर्य देव का अशुभ प्रभाव मिल रहा हो उन्हें ये उपाय करना चाहिए. इससे मंगल दोष भी दूर होता है.
- गुड़हल का फूल हनुमान जी, देवी लक्ष्मी और मां दुर्गा को बेहद प्रिय है. पैसों से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए मंगलवाल को गुड़हल का फूल हनुमान जी को अर्पित करें. वहीं शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी व्रत की पूजा में ये फूल धन की देवी लक्ष्मी को जरूर चढ़ाएं. ऐसे करने से घर में संपन्न्ता प्राप्त होती है.
- गुड़हल के फूल को ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. सूर्य देव की पूजा गुड़हल के फूल के बिना अधूरी मानी जाती है. सूर्य को अर्ध्य देते वक्त जल में गुड़हल को फूल जरुर डालना चाहिए. ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और ऊर्जावान रहने में मदद मिलेती है.
- वास्तु के अनुसार गुड़हल का फूल रोजाना घर में रखने परिवार में विवाद की स्थिति पैदा होने की गुंजाइश कम होती है. परिवार के बीच अपनापन बना रहता है. इसका गुलदस्ता बनाकर लिविंग रूम में रख सकते हैं. दांपत्य जीवन में सामंजस बनाए रखने के लिए गुड़हल का पौधा घर में पूर्व दिशा में लगाएं.
- मां दुर्गा को प्रतिदिन गुड़हल का फूल अर्पण करने से जीवन में आने वाली सभी संकट दूर रहते हैं. यश की प्राप्ति होती है. विरोधियों का सामना करने की शक्ति मिलती है.
Chanakya Niti: ये 4 तरह के लोग कभी नहीं दे सकते धोखा, ऐसे करें पहचान
Tuesday Tips: हनुमान जी के भक्त ये 6 चीजें मंगलवार को कभी न खरीदें, हो सकता है भारी नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.