Vastu tips for House Wall: घर की दीवारों से जुड़ी इन 4 गलतियों को न करें अनदेखा, हाथ में नहीं टिकेगा पैसा
Vastu tips for House Wall: घर की दीवारें अगर सही सलामत न हो तो ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है जिससे परिवार के सदस्यों को सेहत व आर्थिक संबंधी समस्याओं से झूझना पड़ सकता है.
![Vastu tips for House Wall: घर की दीवारों से जुड़ी इन 4 गलतियों को न करें अनदेखा, हाथ में नहीं टिकेगा पैसा Vastu tips House Wall Never avoid fours mistakes of wall in House can be reason of financial problem Vastu tips for House Wall: घर की दीवारों से जुड़ी इन 4 गलतियों को न करें अनदेखा, हाथ में नहीं टिकेगा पैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/6011b2c79adbe28f1c837a466513ab1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu tips for House Wall: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हुई हर चीज का व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है. घर में वास्तु दोष का असर आपके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को खराब कर सकता है. ग्रह भी हमारे घर और जिंदगी पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालते हैं. वास्तु में घर की दीवारों को लेकर भी कई बातें बताई गई हैं. घर की दीवारें अगर सही सलामत न हों तो ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है जिससे परिवार के सदस्यों को सेहत एवं आर्थिक संबंधी समस्याओं से झूझना पड़ सकता है.
दीवारों की इन गलतियों को नजरअंदाज न करें:
- अगर आपके घर की दीवार में किसी भी प्रकार की दरार आ जाए तो इसे नजरअंदाज न करें. माना जाता है कि घर की दरारों और दीवारों पर राहु का प्रभाव रहता है. ऐसा होने पर धन हानि हो सकती है. खासकर उत्तर दिशा की किसी भी दीवार पर दरार न हो. ये घर-परिवार में वाद-विवाद का संकेत देता है.
- वास्तु के मुताबिक जिस घर में अक्सर सीलन बनी रहती हैं वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. मान्यता है कि जिस तरह सीलन की वजह से पानी बहता है उसी तरह आपके हाथ में भी कभी पैसा नहीं टिक सकता है.
- समय-समय पर दीवारों को साफ़ करते रहना चाहिए, क्योंकि धूल-मिट्टी भरी हुई गंदी दीवारें नकारात्मक ऊर्जा को न्यौता देती है. घर के कोनों में मकड़ी के जाले होने से जीवन तनावपूर्ण और निराशाजनक हो जाता है.
- घर की दीवारों के रंग का संबंध भी वास्तु से जुड़ा है. बेहतर स्वास्थ्य और घर में सुख-शांति बनी रहे इसके लिए दीवारों पर हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए.
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर इन पूजन सामग्री के बिना अधूरी है शिव पूजा, देखें पूरी लिस्ट
Feng Shui Lucky Cat: घर-ऑफिस में तरक्की लाती है जापानी बिल्ली, 4 रंग की बिल्ली के हैं अलग-अलग फायदे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)