Vastu Tips: अगर इस दिशा में बना है टॉयलेट तो रुक जाएगा घर में धन का आना
वास्तु शास्त्र के मुताबिक छोटी से छोटी चीज घर के भाग्य को प्रभावित करती है. वास्तु में दिशाओं को बहुत महत्व दिया गया है और हर चीज के लिए उचित दिशा बताई गई है.
अगर आप अपने घर को तमाम परेशानियों से दूर रखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के नियम आपके बहुत काम आ सकते हैं. वास्तु शास्त्र में घर की प्रत्येक चीज के लिए नियम बनाए गए हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक छोटी से छोटी चीज घर के भाग्य को प्रभावित करती है. वास्तु में दिशाओं को बहुत महत्व दिया गया है और हर चीज के लिए उचित दिशा बताई गई है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में टॉयलेट की दिशा के बारे में. टॉयलेट का निमार्ण यदि गलत दिशा में करा दिया जाए तो घर में धन का आगमन रुक जाता है. जानते हैं क्या कहते हैं वास्तु के नियम
उत्तर दिशा में भूलकर भी टॉयलेट का निर्माण नहीं करवाना चाहिए. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा के देवता कोषाध्यश्र कुबेर हैं. इसलिए इस दिशा को धन की दिशा माना गया है. इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.
इसी तरह घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भी किसी प्रकार से गंदगी या कबाड़ इकट्ठा न होने दें. इस दिशा में कुबेर यंत्र स्थापित करेना चाहिए. ऐस करने से आपके घर में धन की आवक जारी रहती है.
यह भी पढ़ें: