Vastu Shastra में जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए कई उपाय बताए जाते हैं. अगर घर में बरकत नहीं हो रही है या लाख कोशिशों के बाद भी आपका बैंक बैलेंस नहीं बढ़ रहा है तो ऐसे में आप वास्तु के कुछ विशेष उपाय आजमा सकते हैं. बरकत के लिए एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और नमक के साथ कटोरी में चार-पांच लौंग भी रखें. इस कटोरी को घर के किसी भी कोने में रख दें. मान्यता है ऐसा करने से धन की आवक शुरू हो जाएगी और घर की चीजों में बरकत भी बनी रहेगी.


आपको जानकर हैरानी होगी कि कुड़ादान कहां रखा है इसका भी प्रभाव भी हमारे आर्थिक जीवन पर पड़ता है. वास्तु की मानें तो घर के उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में कूड़ादान या फिर घर का कचड़ा नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इस कोण पर गंदगी होने से धन का नाश हो जाता है.


वास्तु अनुसार प्रतिदिन घर को साफ करके घर की देहरी या देहली की पूजा करनी चाहिए. घर के मेन गेट के आसपास स्वस्तिक का निशान बनाएं और दीपक भी जलाएं. इसी के साथ रोजाना सुबह और शाम कर्पूर जलाएं. ऐसा माना जाता है कि कर्पूर जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. 


धन-धान्य में वृद्धि के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. 5 मंगलवार बढ़ के पत्ते पर आटे का दीपक जलाकर हनुमान जी के मंदिर में रखकर आएं. धार्मिक मान्यतानुसार हनुमान जी की विशेष पूजा करने से धन प्राप्ति के मार्ग खुलने लगते हैं. 


भोजन खाने से पहले उसे अग्नि देवता को अर्पित करें. ऐसा माना जाता है कि अग्नि द्वारा पकाए जाने वाले भोजन पर सबसे पहला अधिकार अग्नि का ही होता है. अग्नि देवता को अन्न अर्पित करने से घर के अन्न-भंडार कभी खाली नहीं होते.


हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ पूजनीय माना जाता है. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर काले तिल, कच्चा दूध, गंगा जल, गुड़, शहद को स्टील या चांदी के बर्तन में डालकर पेड़ की जड़ में अर्पित करें. फिर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस कार्य को हर शनिवार करें. ऐसा करने से दुर्भाग्य दूर होने की मान्यता है.


घर में बरकत और खुशहाली बनी रहे इसके लिए मां लक्ष्मी की उपासना करें. माता लक्ष्मी का ध्यान करके माथे पर शुद्ध केसर का तिलक लगाएं. कर्पूर से माता की आरती उतारें. कुछ कपूर बिना जलाए घर के किसी स्थान पर रख दें. ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म होता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:


Surya Gochar 2022: शनि की राशि मकर में सूर्य देव करेंगे प्रवेश, 4 राशि वालों को धन लाभ की प्रबल संभावना


बेहद ही इंटेलिजेंट माने जाते हैं इन 4 राशियों के जातक, करियर में जल्दी सफलता करते हैं हासिल