Vastu Tips: घर में चाहते हैं सुख और शांति, तो वास्तु के अनुसार रखें ये मूर्तियां
लोगों को घर की सजावट भी वास्तु के अनुसार करनी चाहिए. जो लोग सजावट के दौरान वास्तु का ध्यान रखते हैं, उनके घर में सुख और समृद्धि आती है. आज कुछ ऐसी ही बातें जान लीजिए.
Vastu Tips: अक्सर आपने लोगों को घरों में कई तरह की मूर्तियां रखी हुई देखी होंगी. कुछ लोग इसे सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग घर में सुख शांति के लिए वास्तु के अनुसार इन मूर्तियों को रखते हैं. यह मूर्तियां चीनी मिट्टी, कांच, पीतल, चांदी या अन्य धातुओं की हो सकती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि इन मूर्तियों को वास्तु के अनुसार रखने से घर में सुख शांति आ सकती है? अगर नहीं तो आज आपको कुछ ऐसी मूर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर को खुशहाल बना देंगी.
हाथी की मूर्ति
वास्तु के अनुसार अगर आप अपने घर की उत्तर दिशा में हाथी की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं तो उससे आपके घर में धन और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है. हाथी मां गजलक्ष्मी की सवारी है और यह धन और ऐश्वर्य की वृद्धि करने वाला जीव माना जाता है. माना जाता है कि आप अगर अपने बेडरूम में हाथी की चांदी की मूर्ति रख लेंगे तो उससे आपके ऊपर आने वाली नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाएंगी और आपकी जिंदगी खुशहाल बन जाएगी.
हंसों का जोड़ा
घर में हंसों का जोड़ा (मूर्ति) रखने से परिवार में प्रेम और सौहार्द बना रहता है. दरअसल हंसों के जोड़े की मूर्ति को प्रेम और शांति का प्रतीक माना जाता है. आप घर के किसी भी कमरे या किसी भी जगह पर इस मूर्ति को रख सकते हैं.
कछुआ की मूर्ति
अक्सर आपने लोगों को कछुए की छोटी सी मूर्ति घरों में रखे हुए देखा होगा. वास्तु के अनुसार यह भगवान विष्णु का रूप माना जाता है और घर में इसे रखने से सुख और शांति आती है. इसके अलावा आपके धन के भंडार में भी काफी वृद्धि होती है.
तोता-मैना की मूर्ति
तोता मैना को हमेशा ही प्यार का प्रतीक माना गया है. अगर आप अपने घर में तोता मैना की मूर्ति या फिर तस्वीर लगा देंगे तो वास्तु के अनुसार यह आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा. इससे घर का माहौल खुशहाल और शांतिपूर्ण बना रहेगा. आप इस मूर्ति को घर की किसी भी दिशा में रख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IAS Success Story: कठिन लगने वाले विषयों पर किया सबसे ज्यादा फोकस और इस तरह अमित काले बने आईएएस अफसर