घर का द्वार घर के लिए बहुत महत्व रखता है. घर का दरवाजा ही परिवार की सुख, समृद्धि और शांति के द्वारा खोलता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे पांच वस्तुएं जिनसे आप अपने घर के दरवाजे को सजाएंगे तो आपको किस्मत का साथ मिलेगा.
बंदनवार
घर के मुख्यद्वार को आम, पीपल, अशोक के पत्तों का बंदनवार लगाने से वंशवृद्धि होती है. मान्यता है कि वंदनवार इस बात का प्रतीक है कि देवगण इन पत्तों की भीनी-भीनी सुगंध से आकर्षित होकर घर में प्रवेश करते हैं.
मांडना
मांडना द्वार के सामने और द्वार की दीवार पर आसपास यह बनाया जाता है. इससे घर-परिवार में मंगल रहता है. यह घर में सुख समृद्धि के साथ ही उत्साह का संचार करती हैं.
पंचसूलक और स्वास्तिक
पांच तत्वों की प्रतीक खुली हथेली की छाप को पंचसूलक कहते हैं. इसे द्वार के आसपास बनाया जाता है. इसी के साथ स्वस्तिक बनाया जाता है. प्रचलित मान्यता है सौभाग्य के लिए इनका उपयोग करना चाहिए.
भगवान गणेश की मूर्ति
भगवान गणेशजी की मूर्ति या उनकी आकृति को द्वार के बाहर ऊपर चित्रित या अंकित करें यदि बाहर कर रहे हैं तो द्वार के भीतर ऊपर भी करें. ऐसा करने से घर में किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं होती है. इससे घर की सुरक्षा भी बनी रहती है.
मजबूत देहरी
दरवाजे की देहरी बहुत ही मजबूत और सुंदर होनी चाहिए. मंगलिक अवसरों पर भगवान का पूजन करने के बाद अंत में देहरी की पूजा की जाती है. देहरी के दोनों ओर स्वास्तिक बनाकर उसकी पूजा करें. स्वास्तिक के ऊपर चावल की एक ढेरी बनाएं और एक-एक सुपारी पर कलवा बांधकर उसको ढेरी के ऊपर रख दें. इस उपाय से धनलाभ होगा.
यह भी पढ़ें:
केजरीवाल का नेताओं-कार्यकर्ताओं को मुफ्त मास्क बांटने का निर्देश, कहा- यही है बड़ी देशभक्ति