Vastu Tips for Happiness: अपने सपनों का घर सजाकर रखना हर इंसान की प्राथमिकता होती है. वह अपने घर के दीवारों को विभिन्न प्रकार के रंगों से रंगवाता है. दीवार पर तरह-तरह की पेंटिंग्स लगवाता है. दीवारों पर अलग से होल्डिंग्स लगवाकर उनमें चित्र लगवाता है. घर में व्यवस्थित तरीके से रखी जाने वाली चीजें से हमारे मन मस्तिष्क को शांति मिलती है. अगर घर की दीवारों पर वास्तु के अनुसार (Vastu Tips) चित्रों को सजा कर रखा जाए तो घर की नकारात्मक ऊर्जा भी सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है. घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
लगाएं इस पक्षी की फोटो
घर में लगी हुई तस्वीरों का भी मनुष्य के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. अगर कोई तस्वीर गलत दिशा में लगी हो तो उससे घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का प्रवेश होता है. घर में कलह का वातावरण बना रहता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार (Vastu Tips) घर में फिनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाना बहुत शुभ होता है. इसे घर के दक्षिणी दीवार पर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. इस तस्वीर को ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां से परिवार के सभी सदस्य की नजर इस पर पड़े. इससे सभी के जीवन में कुछ न कुछ शुभ प्रभाव पड़ता है.
फिनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाने का फायदा
ऐसा कहा जाता है कि फिनिक्स पक्षी प्रसिद्धि और तरक्की का प्रतीक है. इसलिए इसको लाकर घर के दक्षिणी दीवार पर लगाएं. इससे तरक्की के रास्ते में आ रही बाधा दूर हो जाएगी. वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाएगा. इसको आते जाते देखते रहने से घर के लोगों में नई ऊर्जा, उमंग और उत्साह का संचार होता है. कारोबार में वृद्धि होती है. घर में किसी प्रकार की कोई आर्थिक समस्या नहीं रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.