Vastu Tips For Rose Petals: घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग घर में फूलों के पौधे लगाते हैं. पर कई बार आधी-अधूरी जानकारी के अभाव के कारण लोग कुछ ऐसे पौधे लगा लेते हैं,जो घर की हर चीज पर सकारात्मक और नकारात्मक असर डालते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra)के अनुसार ताजे फूलों से घर में जहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं व्यक्ति की तरक्की होती है और घर का माहौल खुशनुमा होता है. ऐसे में घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए गुलाब के फूलों का होना बहुत जरूरी होता है. इंसान को गुलाब का फूल और इसकी खुशबू इंसान को अपनी ओर आकर्षित करती है.गुलाब की पंखुड़ियों (Rose petals)को वास्तु में अहम माना गया है.गुलाब की खुशबु से जहां पूरा घर महकता है, वहीं इससे दिन शुरुआत अच्छी होती है. आइए जानें ताजी गुलाब की पंखुड़ियों को घर रखने से क्या- क्या फायदे हो सकते हैं.


इस तरह से रखें गुलाब की पंखुड़ियां



  • गुलाब की पंखुड़ियों को एक कांच की कटोरी में डाल उसमें पानी भर कर ऐसी जगह पर रखें, जहां से ताजी हवा अंदर आती हो. इस तरह से पूरे घर में गुलाब की खुशबू फैल जाएगी.

  • गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल घर में रूम फ्रेशनर की तरह करें.इसकी खुशबू से किसी केमिकल वाले रूम फ्रेशनर और परफ्यूम की जरूरत नहीं पड़ती.घर दिन भर भीनी खुशबू से महकता रहता है.

  • गुलाब की ताजी पंखुड़ियां मन को शांति देती हैं.इससे व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है और कोई निराशा नहीं होती है.

  • एक कटोरी पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डाल कर रखें. इससे घर की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

  • घर में फ्रेश गुलाब की पंखुडियों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

  • गुलाब की ताजी पंखुड़ियां परिवार में शांति प्रदान करती हैं. साथ ही व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है.

  • गुलाब की पंखुड़ियों से भरी कटोरी को घर की पूर्व दिशा में रखें. ऐसा करने से घर में बरकत होती है.


ये भी पढ़ें :-Vastu Tips: घर की तिजोरी में रखेंगे पलाश के फूल तो होगे अद्भुत फायदे


Jyotish Shastra: आखिर क्यों बड़े-बुजुर्ग रात के समय बाल काटने के लिए करते हैं मना, जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक व धार्मिक कारण